बियाणी महाविद्यालय विद्यार्थियों के हितों का विचार करने वाली संस्था
निरज ककरानिया का प्रतिपादन
अमरावती/ दि.21 – ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय विद्यार्थियों के हितों का विचार करने वाली एकमेव संस्था है, ऐसा प्रतिपादन महाविद्यालय के 12 वीं की परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थी निरज ककरानिया ने वक्त किया. वे सोमवार को महाविद्यालय के प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार समारोह में बोल रहे थे. उन्हें 12 वीं की परीक्षा में 600 में से 583 अंक प्राप्त हुए, जिसमें उनका सत्कार किया गया. संस्था अध्यक्ष एड. अशोक राठी की अध्यक्षता में सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें विज्ञान व वाणिज्य शाखा के 40 गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का पालक सहित सत्कार किया गया.
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रंडीत देवदत्त शर्मा, सचिव सुनिल गोयनका, महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक धोटे, प्राचार्य सिताराम राठी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई. उसके पश्चात विद्यार्थियों को सत्कार किया गया. समारोह को सफल बनाने प्रभारी शिक्षिका डॉ.वैशाली बुरे, मंगला चौधरी, हर्षा राठी, डॉ. ममता मेहता व महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अथक प्रयास किये.