अमरावती

बियाणी महा. में शानदार रहा 2 दिवसीय मिनी बाजार

वाणिज्य व प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने सीखा व्यापार कौशल

अमरावती/दि.13– स्थानीय बृजलाल बियानी विज्ञान महाविद्यालय के वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग द्वारा 11 व 12 अक्तूबर को प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे व वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. नीता होनराव के मार्गदर्शन तथा डॉ. शैला निब्जिया के संयोजन में दो दिवसीय मिनी बाजार का आयोजन किया गया था. जो अपने आप में बेहद शानदार रहा तथा इस आयोजन को वाणिज्य व प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों की ओर से बेहतरीन प्रतिसाद मिला.

महाविद्यालय के वाणिज्य व प्रबंधन विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बाजार व अर्थ नीति, उत्पादन व वितरण तथा ग्राहक और दुकानदार के बीच व्यवसायिक संबंधों के निर्धारण के व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने हेतु इस मिनी बाजार का आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं व कपड़े, ज्वेलरी, किताबें, स्टेशनरी, गृह उपयोगी व जीवन उपयोगी सामग्री और खाने पीने के लगभग 40 स्टॉल लगा कर व्यवसाय के गुण सीखे. साथ ही क्रय-विक्रय तथा नफा नुकसान इत्यादि की जानकारी ली. इसके अलावा लागत तथा होने वाले मुनाफे या नुकसान को कैसे मैनेज किया जाए, इसकी भी प्रत्यक्ष जानकारी हासिल की. साथ ही ट्रेडिंग अकाउंट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट बना कर व्यापार की कार्य प्रणाली के अनुसार व्यापारिक अनुभव हासिल किए.

इस मिनी बाजार का उद्घाटन 11 अक्तूबर को सुबह 10 बजे संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा के हाथों सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया. इस उद्घाटन समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष पंडित देवदत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल राठी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक अग्रवाल व प्रकल्प राठी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस मिनी बाजार का बड़ी संख्या में विद्यार्थियो ने लाभ उठाया. साथ ही जूनियर कॉलेज और विज्ञान विभाग के भी प्राध्यापकों ने भी मिनी बाजार से खरीदारी कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया.
इस आयोजन की सफलता हेतु व्यवस्थापन समिति सदस्य प्रा. गायत्री मोहता, प्रा. सागर रायचुरा व प्रा. पूजा राठी सहित प्रा. मीनल भूपतानी, डॉ. गिरीश डागा, प्रा. पूजा मोहता, प्रा. वैभव चिंचपुलकर, प्रा. निखिल टावरी, डॉ. ममता मेहता, प्रा. अर्चना आखरे, प्रा. नेहा फंजे, प्रा. श्रद्धा उपाध्याय, प्रा. उज्ज्वला नाईक सहित कोकिलाताई, कल्पेश भट्टड़ तथा हर्षल इंगोले ने महत प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button