बियाणी महा. में हुई पीपीटी प्रतियोगिता
अमरावती/दि.7– स्थानीय ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा विभाग प्रमुख डॉ नीता होनराऊ मैम तथा प्रा. मीनल भूपतानी मेम के मार्गदर्शन, प्रा सागर रायचुरा सर और प्रा पूजा राठी के संचालन में बी कॉम द्वितीय वर्ष, बी कॉम तृतीय वर्ष तथा एम कॉम प्रथम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता को लेने का उद्देश्य विद्यार्थियों की व्यापारिक कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाना और अपने आइडियाज को बेहतर तरीके से व्यक्त करने की कला का विकास करना है. क्योंकि ये करियर के उत्थान में अत्यंत सहायक होता है.
इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका निभाते हुए डॉ. शैला निब्जिया, प्रा. मीनल भूपतानी व प्रा. श्रद्धा उपाध्याय ने प्रतियोगिता के लिए निर्धारित नियमो जैसे पीपीटी प्रस्तुति, व्याख्या करने का तरीका, बॉडी लैंग्वेज, आय कॉन्टेक्ट, आत्मविश्वास और विषय की व्याख्या आदि के आधार पर कुशलता पूर्वक निभाई. इस प्रतियोगिता में कुल 28 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें एम कॉम द्बितीय वर्ष की छात्रा सराह सुल्ताना ने प्रथम, एम कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा धात्री तिवारी ने द्बितीय तथा दिया चावला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में संचालन बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा वैदेही भोसे व आभार प्रदर्शन बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा वेदिका गुप्ता ने किया. इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी. इस अवसर पर प्रा. डॉ. ममता मेहता, प्रा. पूजा मोहता, प्रा. नेहा फंजे, प्रा. अर्चना आखरे, प्रा. दीपा मड़गे, प्रा. वैभव सहित वाणिज्य शाखा के छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.