अमरावती

बियाणी विज्ञान महा. में हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

अमरावती-/दि.17   स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी दिवस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि चिखलदरा विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. संगीता जगताप उपस्थित थी. सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई. हिंदी दिवस के अवसर पर प्रस्तावना देते हुए डॉ. ममता मेहता ने कहा कि, हिंदी बेहद समृद्ध भाषा है, जो कईं भाषा व बोलियों को अपने में समाहित कर चलती है. ऐसी समृद्ध भाषा का गौरव बढ़ाना, उसे उच्च आसन पर बिठाना, उसका प्रचार-प्रसार और विकास करना हमारा ध्येय होना चाहिए. अतिथियों का परिचय अंग्रेजी विभाग प्रमुख प्रा आकांक्षा भुंबर ने दिया.
अतिथि व्याख्यान में डॉ. संगीता जगताप ने छात्रों को भाषा की जानकारी देते हुए कहा कि, भाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है और इसके कई प्रकार हैं. मौखिक भाषा, स्पर्श की भाषा, हाव- भाव की भाषा. हिंदी भाषा रोजगार के सहज अवसर उपलब्ध करवाती है. इस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला तथा साहित्य की विविध विधाओं से भी छात्रों को अवगत कराया. अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे सर ने हिंदी को अत्यंत सुंदर तथा मीठी भाषा बताते हुए कहा कि, हमें ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने नई शिक्षा नीति में विज्ञान वाणिज्य अभियांत्रिकी के हिंदी माध्यम में होने पर खुशी व्यक्त की कि, जितना ज्ञान और समझ हम अपनी भाषा में ले सकते हैं, उतना अन्य भाषा माध्यम में नहीं.

Related Articles

Back to top button