अमरावतीमुख्य समाचार

बियाणी का नीरज ककरानिया रहा टॉपर

97.16 फीसद अंक किये हासिल

* छात्राओं में दिशा डागा ने मारी बाजी
* 96.50 फीसद अंकों के साथ कॉमर्स से रही टॉपर
अमरावती/दि.8- राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये गये कक्षा 12 वीं के नतीजों में इस वर्ष स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के छात्र नीरज कैलाश ककरानिया ने 97.16 फीसद अंक हासिल करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त किया है. नीरज ककरानिया ने 600 में 583 अंक प्राप्त किये है. वहीं छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए इसी महाविद्यालय के वाणिज्य शाखा की दिशा गिरीश डागा ने 579 यानी 96.50 फीसद अंकों के साथ कॉमर्स संकाय से टॉप किया है.
उल्लेखनीय है कि, श्री ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित बियाणी महाविद्यालय द्वारा हमेशा ही बेहतरीन नतीजे दिये जाते है और इस बार भी इसी महाविद्यालय से सायन्स व कॉमर्स शाखा के टॉपर निकले है. जिसके तहत जहां एक ओर विज्ञान शाखा से नीरज ककरानिया ने सर्वाधिक अंक हासिल किये, वहीं वाणिज्य शाखा से दिशा डागा ने टॉप करने के साथ-साथ छात्राओं में पहला स्थान भी हासिल किया है और वह मेरीट सूची के लिहाज से दूसरे स्थान पर रही.

* बियाणी महाविद्यालय ने कायम रखी अपनी शानदार परंपरा
विज्ञान व वाणिज्य शाखा से दो टॉपर देनेवाले बियाणी महाविद्यालय की विज्ञान शाखा में प्रांजल अगनानी ने 578 यानी 96.33 फीसद अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जो छात्राओं में भी दूसरे स्थान पर रही. वहीं इस महाविद्यालय की हर्षिका वानखडे ने 560 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के अथर्व साबू (557), उन्नति राठी (556), अदिती चांदेकर (550), आदित्य शहाले (545), देव दातीर (545), नंदिनी मेहता (541) व श्लोक सोनकुसरे (541) ने विज्ञान शाखा से मेरीट सूची में स्थान बनाया है. इसके अलावा इस महाविद्यालय की वाणिज्य शाखा से स्नेहा मंसानी (577)
तथा पराग भट्टड (571) दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. वहीं हर्ष मित्तल (567), प्रथमेश तपस्वी (565), देवेश भंसाली (563), भूमि जैन (563), पायल जोशी (561), तृप्ती इंगोले (561), लीना तिवारी (560) ने वाणिज्य शाखा से मेरीट सूची में सफलता प्राप्त की. इस वर्ष बियाणी महाविद्यालय का नतीजा 99.62 फीसद रहा. जिसमें से विज्ञान शाखा का रिजल्ट 99.83 तथा वाणिज्य शाखा का रिजल्ट 99.17 फीसद रहा. विशेष उल्लेखनीय है कि, विज्ञान शाखा में 32 विद्यार्थियों तथा वाणिज्य शाखा में 38 विद्यार्थियों ने 85 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिती के अध्यक्ष एड. अशोक राठी व कार्यकारिणी सदस्यों तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे व उपप्राचार्य प्रा. सीताराम राठी ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button