अमरावतीमुख्य समाचार

बियाणी का अनिकेत साइंस में टॉपर, कॉमर्स में निशा तिवारी अव्वल

कॉलेज का नतीजा भी बेहतरीन

अमरावती/ दि. 25- ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति द्बारा संचालित विज्ञान महाविद्यालय ने अपनी शानदार परंपरा को कायम रखते हुए विज्ञान और वाणिज्य दोनों ही संकाय में न केवल बढिया परीक्षाफल दिया अपितु कदाचित संभाग के दोनों फैकल्टी के टॉपर भी इसी कॉलेज के छात्र और छात्रा बने हैं. विज्ञान में अनिकेत आशीष जोशी ने 581 अर्थात 96.83 % अंक प्राप्त कर अव्वल आने का कमाल किया है. ऐसे ही वाणिज्य शाखा से निशा श्यामसुंदर तिवारी 97% अंक लेकर अव्वल रही है.
कॉलेज के उप प्राचार्य सीताराम राठी सर ने बताया कि विज्ञान शाखा के 473 विद्यार्थी में से इक्कादुक्का छोडकर सभी 12 वीं में उत्तीर्ण रहे है. विज्ञान शाखा का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.30% रहा. ऐसे ही वाणिज्य शाखा के 210 छात्र-छात्राओं में से 98.57 प्रतिशत विद्यार्थी 12 वीं की एक्जॉम उत्तीर्ण कर गए.
* इंजीनियर बनना हैं अनिकेत को
टॉपर अनिकेत आशीष जोशी ने बताया कि उसकी तमन्ना इंजीनियर बनने की है. उसके पिता आशीष जोशी सिविल इजीनियर है. विशेष शौक न रखनेवाले अनिकेत की माताजी अश्विनी जोशी होम मेकर है. जबकि बडी बहन अनुष्का फायनल इयर की छात्रा है. अनिकेत ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को दिया है.

 

Related Articles

Back to top button