अमरावती

मूसलाधार बारिश में महामार्ग पर 6 वाहनों की विचित्र दुर्घटना

दो घायल, पुलिस ने यातायात किया सुचारू

अमरावती/दि.22 मूसलाधार बारिश के कारण महामार्ग पर नांदगांव पेठ के होटल वाटिका के पास 6 वाहनों की विचित्र दुर्घटना हुई. इसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. यह घटना गुरूवार की रात 7.30 बजे के दौरान घटी. दुर्घटना के बाद महामार्ग पर यातायात ठप हो गया था. दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. राज्य महामार्ग पलिस ने बारिश शुरू रहते डेढ घंटे के बाद यातायात सुचारू किया.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार 21 सितंबर की रात 7.30 बजे क दौरान नागपुर से तेज रफ्तार से आ रही शिवशाही बस के चालक का संतुलन बिगडने से वह द्बिभाजक से जा टकराई. पीछे से आनेवाले आयशर ट्रक ने शिवशाही को जोरदार टक्ककर मार दी तथा पीछे से आनेवाले चारपहिया वाहन ने आयशर को टक्कर मार दी. चारपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में नागपुर- अकोला शिवशाही बस क्रमांक एम.एच. 06 बीडब्ल्यू- 3682 के चालक ने जोरदार ब्रेक मारे. इस कारण शिवशाही बस द्बिभाजक से टकरा गई और पश्चात एक ट्रैव्हल्स ने इस शिवशाही को जोरदार टक्कर मार दी. इस विचित्र दुर्घटना में चारपहिया वाहन में सवार दो युवक मामूली रूप से घायल हो गए. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. महामार्ग की इस विचित्र दुर्घटना के कारण वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को मिलते ही थानेदार प्रवीण काले अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. महामार्ग पुलिस विभाग की सहायक निरीक्षक वैशाली आठवले, अमोल नवले, श्याम मते, सागर भटकर तथा आयआर बी के दल ने अथक प्रयास कर डेढ घंटे में महामार्ग का यातायात सुचारू किया.

Back to top button