अमरावती

तीन वाहन की विचित्र सडक दुर्घटना

1 की मौत, 19 घायल, 5 की हालत चिंताजनक

* अंजनगांव-अकोट महामार्ग भंडारज के पास की दुर्घटना
अंजनगांव सुर्जी/ दि.2 – अंजनगांव से अकोट महामार्ग पर तीन वाहनों की विचित्र दुर्घटना हुई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि 19 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. इसमें 5 यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई गई हेैं. यह सडक हादसा कल सोमवार की शाम 6 बजे भंडारज के पास हुआ.
विशाल रामदास पवार (35, मालीपुरा, अंजनगांव सुर्जी) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति का नाम है. सभी घायल 19 व्यक्तियों को अमरावती के जिला अस्पताल में रेफर किया गया हैं. जिसमें मासूम बच्चों को भी समावेश हेैं. घायलों में शेख आसिफ शेख आदिल (20, अंजनगांव), आसम शहा मिरकिसन शहा (60, अकोला), सुखाबाई रामचंद्र राउत (50, अंजनगांव), गुलाब मेश्राम (50, करोडा, मध्यप्रदेश), सुफियान शहा (8, अकोला), अशिया बी शफाकत शहा (40, दर्यापुर), अरमान शरफकन (15, अकोला), आसमा परवीन मजवर शहा (29, अकोला), आजमा परविन मझवर (8, अकोला), फतिमा बी मो. अफजल (40, अकोट), अलिया बी शफाकन शहा (13, अकोला), सुशिला वासुदेव शिनकर (65, अंजनगांव), मायरा फिरदोस (6, अकोला), श्रीहरी राउत (61, हिवरखेड), ओम निलेश निमकाले (15, भंडारज, अंजनगांव) का समावेश है. कल सोमवार के दिन बाजार का दिन होने की वजह से अंजनगांव ग्रामीण अस्पताल में नागरिकों की काफी भीड थी. डॉक्टरों ने सभी घायलों पर प्राथमिक इलाज किया, इसके बाद घायलों को अमरावती जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

Back to top button