अमरावती

भाजपा आघाडी सेल व मोर्चा की कार्यकारिणी गठित

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर की उपस्थिति में पूरी की गई प्रक्रिया

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १६ भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर की मौजूदगी मे पार्टी के विविध मोर्चा व सेल अध्यक्ष व संयोजक की नियुक्तिया की गई है. पार्टी को मजबूत करने की दृष्टि से यह चयन प्रक्रिया पूरी की गई. इनमें शहर के नामचीन डॉक्टर, एड.,उद्योजक,भटके विमुक्त जाति, प्रज्ञा सेल, सहकार,आर्थिक, सांस्कृतिक आघाडी में पहलीबार नये लोगों का समावेश कर उनको जिम्मेदारी दी गई है. इनमें अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष मनीष आत्राम,भटकी विमुक्त आघाडी अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश बनकर, वैद्यकीय सेल संयोजक डॉ. जयंत पांढरीकर, कानून सेल संयोजक एड.
रोहित कलोती, कामगार आघाडी संयोजक राहुल जाधव, उद्योग आघाडी संयोजक जयराज बजाज, सांस्कृतिक सेल संयोजक सुषमा कोटीकर, वरिष्ठ कार्यकर्ता सेल संयोजक अविनाश पाठक, झोपड़पट्टी सेल संयोजक मनोहर बारसे, शिक्षक सेल संयोजक प्रदीप मुगल, सहकार सेल संयोजक रवि किरण वाघमारे, प्रशिक्षण सेल संयोजक प्रवीण वैश्य, उत्तर भारतीय आघाडी संयोजक शेलेन्द्र मिश्रा, आर्थिक सेल संयोजक सी.ए. मयूर झंवर, क्रीडा सेल संयोजक विजय पांडे, जैन सिख सेल संयोजक, सजल जैन, हॉकर सेल संयोजक संजय वानखडे, अध्यात्म सेल संयोजक राहुल वाठोडकर, प्रज्ञा सेल संयोजक डॉ. शंकर बावनेर, बचत समूह सेल संयोजक शिवाजी आवटे, सिंधी सेल संयोजक सदु पुंशी की नियुक्ति की गई है.सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का भाजपा शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर ने अभिनंदन किया.

Back to top button