अमरावती

भाजपा ने रास्ते के गड्ढे बुझाकर किया आंदोलन

रास्ते निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार होने का आरोप

चांदूर बाजार/ दि.3– चांदूर बाजार तहसील के निर्माण कार्य विभाग के कई रास्तों पर गड्ढे होने के कारण निर्माण कार्य विभाग में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गड्ढे बुझाकर आंदोलन किया. यह आंदोलन आज सुबह 10 बजे माधान काजली रोड पर किया गया.
निर्माण कार्य विभाग ने तैयार किये रास्ते कुछ ही वक्त में खराब हो जाते है. फिर भी संबंधित विभाग जानबुझकर उधर ध्यान नहीं देता. इन सभी कामों की जांच कर दोषी रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग इस समय भाजपा के पदाधिकारियों ने की. राज्यमंत्री बच्चू कडू का होम निर्वाचन क्षेत्र होने के बाद भी निर्वाचन क्षेत्र में बोगस काम किये जा रहे है, ऐसा आरोप भी इस समय लगाया गया और रास्ते के निर्माण कार्य के लिए आने वाली निधि में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किये जाने का दावा भाजपा के पदाधिकारियों ने किया.
इस समय भाजपा के आंदोलन को देखते हुए रात से ही माधान काजली रोड के गड्ढे बुझाने का काम शुरु किया गया था. इस आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण तायडे, तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, तहसील महासचिव गोपाल तिरमारे, संस्कृति आघाडी जिलाध्यक्ष अतुल बनसोड, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुखदेव पवार, किरण सिनकर, साहेबराव असवार, संजय थेलकर, विजय पाथरे, प्रदीप धवले, बंडू अर्डक, दीक्षित खाजोल, हर्षल ढोले, अक्षय वडुकर, चंद्रशेखर खंडागडे, नितीन टिंगने, प्रणित खवले, अमोल दिवधोंडे, गजानन राउत, सुरेश वानखडे, सुमित निंभोरकर, दीपक निमकर, राम यावले, दीपक सायरे, मयूर खापरे, रोशन दाभाडे, शशांक वाठ, चंदू टिंगने, बाल्या टिंगने, मनीष निमकर, शुभम पांडे, प्रवीण कुर्‍हाडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button