अमरावती

भाजपा अंबा मंडल की कार्यकारिणी घोषित

चेढे, गोधनकर, सोनटक्के महासचिव

* अध्यक्ष मनीष चौबे ने दिया सभी क्षेत्र और समाज को मौका
अमरावती/दि.3– भारतीय जनता पार्टी अंबा मंडल के अध्यक्ष मनीष चौबे ने शहर जिला अध्यक्ष, विधायक प्रवीण पोटे से सम्मति लेकर कार्यकारिणी की घोषणा की है. जिसमें 12 उपाध्यक्ष, 10 सचिव, 9 आघाडी प्रमुख और 3 महासचिव अविनाश सोनटक्के, चंद्रकांत चेडे, विशाल गोधनकर का समावेश है. स्वयं चौबे जोरदार कार्यकर्ता होने के साथ अपनी टीम में उन्होंने सभी क्षेत्र और समाज को अवसर देने का प्रयास किया है. चौबे ने एक समय आभा कार्ड के शिविर की झडी लगाकर घर-घर भाजपा पहुंचा दी.

* बारा उपाध्यक्ष, दस सचिव
चौबे ने 12 उपाध्यक्ष सर्वश्री पवन आकोलकर, अनिल पवार, श्याम हिंगुरकर, नमीत रावल, पवन कुरवाडे, मिलिंद पाहेकार, नीलेश लामकाने, सुनील सावरकर, उमेश कांडलकर, पप्पू नाथे, वैभव दलाल, मनीष केडिया, सचिव पद पर प्रवीण यावले, किशोर शिंदे, नरेश गुप्ता, नीकेश उंबरकर, सचिन निंबोकार, रवि कलसकर, मनीष अडवीकर, गणेश खानजोडे, सागर सावरकर, वैभव तायवाडे, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा शेंद्रे, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन श्रीवास, जैन सेल संयोजक सजल जैन, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुलेखा सोनी, अध्यात्मिक सेल विजय जोशी, अनुसूचित जाति-जनजाती से रवि पारवे, वरिष्ठ कार्यकर्ता आघाडी संयोजक रामचंद्र इंगले, सिंधी आघाडी संयोजक नवीन वालेचा और उत्तर भारतीय आघाडी संयोजक विजय पटेरिया का समावेश है.

Back to top button