अमरावतीमुख्य समाचार

‘फालतू’ शब्द को लेकर अकोला में भिडे भाजपा व सेना पदाधिकारी

विधान परिषद चुनाव के मतदान दौरान पैदा हुआ तनाव

अकोला/दि.10- आज अकोला-बुलडाणा-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद सीट हेतु मतदान हो रहा है. इस समय अकोला के बी. आर. हाईस्कुल में बनाये गये मतदान केंद्र पर भाजपा व शिवसेना के पदाधिकारियों में जबर्दस्त वाद-विवाद की स्थिति बनी. पश्चात पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया.
पता चला है कि, शिवसेना के मौजूदा विधायक व इस चुनाव में प्रत्याशी गोपीकिशन बाजोरिया ने मतदान पर प्रभाव डाल रहे ‘फालतू’ लोगों को मतदान केंद्र से बाहर निकालो, इस वाक्य का प्रयोग किया. जिस पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने अपनी आपत्ति दर्ज करायी. जिस पर विधायक गोपीकिशन बाजोरिया व विधायक विप्लव बाजोरिया तथा भाजपा के शहराध्यक्ष विजय अग्रवाल के बीच जबर्दस्त शाब्दिक वादविवाद हुआ और स्थिति काफी हद तक तनावपूर्ण हो गई थी. पश्चात पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए इस विवाद को खत्म करवाया. इस समय तक भाजपा के विधायक रणधीर सावरकर भी मतदान केंद्र पर पहुंच चुके थे.

Related Articles

Back to top button