अमरावतीविदर्भ

नांदगांव पेठ में भाजपा व बजरंग दल का घंटानाद आंदोलन

शासन से की मंदिर के कपाट खोलने की मांग

नांदगांव पेठ – कोरोना संक्रमण को लेकर १३ मार्च को राज्य के सभी तीर्थक्षेत्र, धार्मिक स्थल व मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे. जिसे खोलने की मांग राज्यस्तर पर धार्मिक संगठनाओं ने की जिसमें भारतीय जनतापार्टी ने भी अपना समर्थन देकर घंटानाद आंदोलन में शामिल हुई. इसी कडी में समीपस्थ नांदगांव पेठ में भी घंटानाद आंदोलन भाजपा व बजरंग दल द्वारा किया गया था.

स्थनीय संत काशीनाथ महाराज समधी मंदिर परिसर में बजरंगदल तथा नवदुर्गा मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा घंटानाद आंदोलन किया गया. शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार समान अंतर रखकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर चेहरे पर मास्क लगाकर घंटानाद आंदोलन किया गया. राज्य शासन ने अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए राज्य में शराब की बिक्री दुकानें खोल दी है. धीरे-धीरे सभी प्रतिष्ठान खोल खुल रहे है. किंतु सिर्फ धार्मिकक्षेत्रों व मंदिर तथा तीर्थक्षेत्रों को अनुमति नहीं है. शासन द्वारा नागरिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. एक ओर पीने वालों को छूट है दूसरी ओर भाविकों पर पाबंदी. पिछले ६ महीनों से मंदिरों के कपाट बंद कर दिए है और तीसरे अनलॉक के दौरान भी बंदी कायम है. भाविकों का यह आस्था का विषय है. कोरोना के नाम पर भाविकोें की दिशाभूल की जा रही है ऐसा आरोप धार्मिक संगठनाओं द्वारा लगाया गया था. जिसमें राज्यव्यापी घंटानाद आंदोलन की श्रृंखला में स्थानीय काशीनाथ महाराज समाधी मंदिर व नवदुर्गा मंदिर यहां पर भाजपा और बजरंग दल की ओर से घंटानाद आंदोलन कर राज्य की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य के सभी मठ, मंदिर, धार्मिक स्थल, तीर्थक्षेत्र खोलने की मांग की है.

इस समय बजरंग दल के विभाग संयोजक संतोषसिंह गहरवाल, सत्यजीत राठोड, रोशन बोकडे, गोपाल पोकले, कन्हैया गहरवाल, भाजपा के राजकुमार पावडे, राजू चिरडे, अमोल व्यवहारे, सुनील जंवजालकर, सचिन इंगले, अनूप भगत, निलेश सिरसागर, अतुल तलमले, निलेश इंगोले, अमोल सुुंदरकर, सुनील वर्मा, सागर जामठे, दिपक डोईफोडे, धीरज गिरे, श्रीकांत राउत, संजय पकडे, ओम कोठार, निलेश अग्रवाल, बाला देशमुख, अंकुश चौधरी, मंगेश चौधरी, उमेश डोईफोडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button