भाजपा ने दोस्त बनकर शिंदे गुट का गला काटा
विधायक बच्चू कडू ने साधा निशाना
* संजय राउत को बताया ठाकरे गुट का रेडियो स्टेशन
अमरावती/दि.21- राज्य की महायुती सरकार का नेतृत्व कर रहे सीएम एकनाथ शिंदे के कट्टर समर्थक रहने वाले प्रहार पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चू कडू ने अब महायुति से अलग होते हुए आगामी विधानसभा चुनाव हेतु परिवर्तन महाशक्ति नामक राजनीतिक गठबंधन तैयार किया है. जिसके बैनर तले राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करने की घोषणा करते हुए विधायक बच्चू कडू ने राज्य की सत्ताधारी महायुति सहित विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी पर जमकर निशाना साधा. विधायक बच्चू कडू का कहना रहा कि, शिवसेना में बगावत करवाने हेतु भाजपा ने शिंदे गुट के साथ नजदीकी साधी और अपना काम निकल जाने के बाद भाजपा ने दोस्त बनकर एक तरह से शिंदे गुट के गले पर चाकू लगाने का काम किया. इसके साथ ही भाजपा ने मविआ व शिवसेना उबाठा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, सांसद संजय राउत एक तरह से ठाकरे गुट के रेडियो स्टेशन है, जो उठते बैठते केवल ब्रेकिंग न्यूज देने का काम करते रहते है. जबकि असल बात क्या है, यह संजय राउत को कभी पता ही नहीं होता.
इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, उन्होंने सीएम शिंदे के समक्ष अपनी 18 मांगे रखी थी और यह भी कहा था कि, यदि उनकी आधी मांगों को भी मान्य कर लिया जाता है, तो वे खूद अपना निर्वाचन क्षेत्र भी शिंदे गुट वाली शिवसेना के लिए छोडने को तैयार है. परंतु सीएम शिंदे व महायुति सरकार ने उनकी एक भी मांगों को पूरा नहीं किया है. ऐसे में अब उन्होंने महायुति से अलग होकर राज्य की जनता को एक सशक्त पर्याय देने हेतु परिवर्तन महाशक्ति नामक गठबंधन को मैदान में उतारा है. जिसके द्वारा महायुति व महाविकास आधाडी के खिलाफ पूरी ताकत के साथ चुनाव लडा जाएगा और परिवर्तन महाशक्ति द्वारा राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किये जाएंगे. इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह दावा भी किया है कि, राज्य में अगला मुख्यमंत्री परिवर्तन महाशक्ति का ही होगा.