अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा ने ब्लैकमेल कर फोडा हमारा नेता

अमरावती/दि.12 –भारतीय जनता पार्टी ने ब्लैकमेल कर हमारे प्रमुख नेता को फोडा हैं. फिर भी इससे राज्य में भाजपा को फायदा होनेवाला नहीं. कितना भी प्रयत्न कर लें महाराष्ट्र की जनता भाजपा को साथ नहीं देगी. इस प्रकार की दो टूक प्रतिक्रिया कांग्रेस की बडी नेता एवं विधायक यशोमती ठाकुर ने दी है. ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्बारा प्रसिध्द श्वेतपत्र में कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का नाम आने के बाद उनका इस्तीफा किस बात का संकेत है, यह स्पष्ट होता है. यशोमती ने कहा कि गत कुछ माह से अशोक चव्हाण पर लगातार दबाव था ही. आखिर आज उन्हें त्यागपत्र देने विवश किया गया है. एड. ठाकुर ने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई यंत्रणा की धाक दिखाकर नेताओं को अपने पक्ष में ले सकती हैं. किंतु जनता को यह बात अच्छी नहीं लगेगी. अत्यंत विकृत पध्दति की राजनीति का अंत आगामी चुनाव में सुजान मतदाता करेंगे, इस बात का हमें विश्वास है. देश के लिए, स्वराज्य के लिए लडनेवाले अपनी मिट्टी से ईमान रखनेवाले संख्या में कम रहने पर भी मावलों का छत्रपति शिवराय के नेतृत्व में विजय हुई थी, यह बात महाराष्ट्र भुला नहीं है. विकृत राजकारण और गद्दार युति को महाराष्ट्र कभी काफ नहीं करेगा. पैठ नहीं होने देगा.

 

Related Articles

Back to top button