भाजपा ने जिले में जगह-जगह किया रास्ता रोको
दूध के दामों को लेकर किया महाएल्गार आंदोलन

प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती-गाय के दूध को प्रति लीटर १० रूपये अनुदान दूध पाउडर के निर्यात को ५० रूपये प्रति किलो का अनुदान तथा दूध की खरीदी के लिए ३० रूपये प्रती लीटर के दाम दिये जाने की मांग को लेकर भाजपा महायुती द्वारा शनिवार १ अगस्त को समूचे जिले में महाएल्गार आंदोलन किया गया. जिसके तहत समूचे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर सरकार विरोधी घोषणाएं करते हुए रास्ता रोको आंदोलन भी किया. इस आंदोलन के तहत शनिवार की सुबह ६ बजे भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी व प्रदेश किसान आघाडी के अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में नागपुर हाईवे स्थित नांदगांव पेठ टोल नाके पर दूध आपूर्ति करनेवाले वाहनोें को रूकवाया गया और महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस आंदोलन की शुरूआत की गई. इस समय भाजपा पदाधिकारी प्रशांत शेगोकार, प्रवीण तायडे, राजेश पाठक, अतुल गोडे, रवि समदूरकर, राजू चिरडे, अमोल व्यवहारे, सुधीर थोरात, निलेश मरोडकर, सचिन इंगले, सत्यजीत राठोड, अनूप भगत, सुनील धर्मे, संजू पकडे, गणेश अग्रवाल व श्रीकृष्ण चुरागडे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके साथ ही जिले में अलग-अलग स्थानों पर महाएल्गार आंदोलन शुरू किया गया और दूध को यूं ही बहाकर नष्ट करने की बजाय दूध को गरीबों के बीच बांट दिया गया.
यह आंदोलन करते समय जिले में कई स्थानोें पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया. चिखलदरा में सुधीर रसे व रूपेश चौबे, धारणी में पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, अचलपुर में प्रवीण तायडे, प्रताप अभ्यंकर व पद्माकर घोगरे, चांदूर बाजार में बालासाहब सोनार, मुरली वाकोडे, वरूड में गोपाल मालपे व मोरेश्वर वानखडे, मोर्शी में ज्योती मालवीय, अशोक खवले व मंगेश बोनडे, तिवसा में स्वप्नील भूयार, अमरावती ग्रामीण में राजू गंधे, भातकुली में विकास इंगोले पाटिल, चांदूर रेल्वे में राजेश पाठक, धामणगांव रेल्वे में प्रताप अडसड, नांदगांव खंडेश्वर में हरिश्चंद्र खंडालकर, अंजनगांव सूर्जी में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, नगराध्यक्ष कमलाकर लाडोले, विजय कालमेघ व नितीन पटेल, दर्यापुर में अतुल गोले व गोपाल चंदन आदि पदाधिकारियों के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में भाजपा कार्यकर्ताओें के साथ कई दूध उत्पादक किसानों ने भी स्वयंस्फूर्त रूप से हिस्सा लिया.
विलास नगर में हुआ सांकेतिक आंदोलन
दूध पाउडर व दूध को यथायोग्य दाम व अनुदान देने के साथ ही लॉकडाउन के दौरान भेजे गये अनाप-शनाप विद्युत बिलों की राशि को माफ करने के लिए भाजपा के महामंत्री गजानन देशमुख, सतीश करेसिया, कौशिक अग्रवाल कैलाश व्यास, सतीश सूर्यवंशी, कपिल अग्रवाल, चेतन सूर्यवंशी, सागर जिरापुरे आदि की प्रमुख उपस्थिति में स्थानीय विलास नगर चौक पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ सांकेतिक आंदोलन किया गया. इस समय राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों का निषेध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.