अमरावती

भाजपा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

ओबीसी समाज के अपमान का लगाया आरोप

अमरावती/दि.24 – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर दिए गए अपने बयान से पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है. इस आशय का आरोप लगाते हुए भाजपा की ग्रामीण जिला शाखा द्बारा आज वरुड में उग्र प्रदर्शन किया गया. साथ ही भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला भी जलाया गया.
इस समय भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने कहा कि, राहुल गांधी अब तक राजेशाही मानसिकता से बाहर नहीं निकले है. ऐसा उनके बयानों से साफ दिखाई देता है. वहीं न्यायालय द्बारा सुनाई गई सजा को स्वीकार करने की बजाय कांग्रेस नेता सडक पर उतरकर आंदोलन करते हुए अदालत व संविधान का अपमान कर रहे है. जिसके खिलाफ भाजपा द्बारा अदालत में अपील की जाएगी. साथ ही राहुल गांधी का समर्थन करने वाले लोग भी अपने नेता की तरह ओबीसी समाज और इस समाज का हिस्सा रहने वाले तेजी समाज बंधुओं का अपमान कर रहे है. यह बात उन्होंने भुलनी नहीं चाहिए.
वरुड में किए गए आंदोलन में श्रीधर सोलव, मोरेश्वर वानखडे, चंदू यावलकर, ज्योतिप्रसाद मालवीय, डॉ. नीलेश बेलसरे, युवराज आंडे, राजकुमार राउत, इंद्रभूषण सोंडे, गोपाल मालपे, पार्षद हरिश कानुगो, भारत खासबागे, नरेंद्र बेलसरे, प्रकाश मालोदे, नरेंद्र फसाटे, जीवन मालपे, सुरेश दुर्गे, प्रीतेश तडस, नीतिन गुर्जर, दुर्गादास शेगेकर, रोशन कलमकर, रुपेश मांडवे, राजू सुपले, राजू काले, योगेश्वर खासबागे, किरण सावरकर, हर्षद रक्षे, मारोती पवार, किशोर भगत व आनंद खेरडे आदि सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button