* बीजेपी को बताया ब्राह्मणों की पार्टी
अमरावती/दि.4– भाजपा यह ब्राह्मणों की पार्टी है. इसका उदाहरण भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता दिघडे पर दर्ज हुआ अपराध है. भाजपा के ही ब्राह्मण पदाधिकारियों ने संबंधित शिकायत दर्ज करायी है. जिससे भाजपा के बहुजन पदाधिकारियों ने इससे सिख लेनी चाहिए. भाजपा द्बारा केवल बहुजनों का इस्तेमाल किया जाता है. भाजपा का हिंदूत्व भी ब्राह्मणी वर्चस्व वाला है. यह भाजपा के लिए बहुजन कार्यकर्ता जान ले. भाजप कभी भी बहुजनों का हो ही नहीं सकता. ऐसा कांग्रेस प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने कहा.
ब्राह्मण पदाधिकारी को गालिगलौच करने के आरोप पर भाजपा के ब्राह्मण पदाधिकारियों ने निवेदिता दिघडे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने को लेकर शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर उन पर अपराध भी दर्ज हुआ है. भाजपा में ब्राह्मण समाज का वर्चस्व रहने की बात इससे जाहीर हो गई है. अब किसी भी समय भाजपा के बहुजन पदाधिकारी व कार्यकर्ता पर भी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के मामले दर्ज किये जा सकते है. यह उसी के संकेत है, इसलिए बहुजन समय पर सबकुछ समझे, यह अपील भी उन्होंने की. राष्ट्रवादी के विधायक अमोल मिटकरी के प्रतिपादन पर समूचे महाराष्ट्र में ब्राह्मण समूदाय निषेध व्यक्त कर रहा है. राज ठाकरे ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में तिलक व पुरंदरे की गरीमा बढाने का प्रयास शुरु किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के समाधि को लेकर महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान को भुलाने का प्रयास किया जा रहा है. जिस पर बहुजनों के आदर्शों का अपमान कर सामाजिक दरार पैदा करने का प्रयास भाजपा कर रही है. ऐसा आरोप भी उन्होंने किया.