अमरावती

अमरावती लोकसभा में भाजपा का प्रत्याशी

डॉ. अनिल बोंडे ने किया कमल निशानी का पुनरूच्चार

अमरावती/ दि. 31-शिंदे- फडणवीस सरकार में सहभागी पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू ने अमरावती लोकसभा सहित 15 से 20 विधानसभा चुनाव लडने की घोषणा की है. जबकि राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि अमरावती संसदीय क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार रहेगा और उसका चुनाव चिन्ह भी कमल रहेगा. वे श्रमिक पत्रकार भवन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
डॉ. बोंडे ने कहा कि अमरावती के लोगों को यहां से लोकसभा में भाजपा का उम्मीदवार चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी का सतत साथ देनेवाला कमल चुनाव चिन्ह का उम्मीदवार जिले की जनता को चाहिए. इसी जन भावना को ध्यान में रखकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया गया है. कमल चुनाव चिन्ह पर लडा गया तो यहां से अच्छा आशीर्वाद मिलने का दावा भी डॉ. बोंडे ने किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले,उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस यह अमरावती के विषय में निर्णय देने में सक्षम है. उन्होने कहा कि दावा सभी कर सकते हैं. अमरावती महत्वपूर्ण सीट है. सभी को लगता है कि उनके दल का प्रत्याशी यहां रहे. डॉ. बोडे ने यह भी कहा कि फडणवीस जो निर्णय लेंगे, वहां हमें मान्य होगा.

Related Articles

Back to top button