अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा कल नामांकन दाखिल करेंगी

डीसीएम देवेंद्र फडणवीस और प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले रहेगे मौजूद

* दशहरा मैदान में जनसभा का आयोजन
* भव्य-दिव्य रैली निकाली जाएगी
अमरावती /दि. 3– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार 400 पार का नारा बुलंद किया गया है. भाजपा की तरफ से अमरावती संसदीय क्षेत्र से नवनीत रवि राणा को उम्मीदवारी घोषित की गई है. अमरावती जिले के इतिहास में पहली बार ईवीएम पर महालक्ष्मी का प्रतिक चिन्ह कमल दिखनेवाला है. भाजपा व महागठबंधन के सभी घटक दलों की उम्मीदवार नवनीत राणा 4 अप्रैल को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करनेवाली है.

बडनेरा रोड स्थित दशहरा मैदान पर गुरुवार 4 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे जनसभा आयोजित की जानेवाली है. पश्चात उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक प्रताप अडसड, विधायक रवि राणा, लोकसभा प्रभारी निवेदिता चौधरी, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, किरणताई महल्ले, प्रवीण शेगोकार और समस्त जिला व शहर कार्यकारिणी भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के नेतृत्व में दशहरा मैदान से भव्य रैली जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाली जाएगी. इस नामांकन रैली में महागठबंधन के सभी घटक दल भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत पवार), रिपाइं (आठवले गुट), पीरिपा (कवाडे गुट), महादेव जानकर की रासपा-क्रांति परिषद और विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी व अन्य सहयोगी दलों के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल होनेवाले है. समन्वय समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को गुरुवार 4 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा के लिए बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है. साथ ही सुबह दशहरा मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक नामांकन भरने के लिए भव्य रैली निकलनेवाली है. इस रैली में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पालन करने का आवाहन भी समन्वय समिति ने किया है. संपूर्ण अमरावती शहर में और अमरावती संसदीय क्षेत्र में भाजपा और महागठबंधन के सभी घटक दल और सहयोगी दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.

 

Related Articles

Back to top button