अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा के गांव-गांव में भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे को मिल रहा समर्थन

भातकुली क्षेत्र में संवाद रैली को मिला जबर्दस्त प्रतिसाद

अमरावती/दि.11– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु महायुति के तहत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहने वाले राजेश श्रीरामजी वानखडे के प्रचार हेतु आज भातकुली तहसील के विविध गांवों में संवाद रैली निकाली गई. जिसे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जबर्दस्त प्रतिसाद व समर्थन मिला. साथ ही गांव-गांव में भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे का सर्वसामान्य नागरिकों ने जल्लोषपूर्ण स्वागत किया.
इस संवाद रैली का प्रारंभ भातकुली तहसील के वायगांव में श्री सिद्धिविनायक का दर्शन करने के साथ हुआ. जिसके उपरान्त भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे ने अपने समर्थकों के साथ वायगांव, खारतलेगांव, बाखुरखेडा, वंडली, वेलशी, बैलमारखेडा, धामोरी, मधलापुर, म्हैसपुरे, बुधागढ, बोरखडी, खोलापुर, कसबा, नाबेड, पांढरी व वाठोडा शुक्लेश्वर आदि गांवों का दौरा किया. चूंकि इन सभी गांवों में विगत कई वर्षों से विविध सामाजिक उपक्रमों के चलते राजेश वानखडे का नियमित संपर्क बना हुआ है और राजेश वानखडे द्वारा प्रत्येक सुख-दुख वाले वक्त में हर किसी का साथ दिया जाता है. जिसके चलते सभी गांवों में युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने राजेश वानखडे की प्रचार रैली का स्वयंस्फूर्त रुप से स्वागत किया और कई महिलाओं ने राजेश वानखडे का तिलक कुमकुम व आरती करते हुए उन्हें जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. इस समय भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे ने आगामी समय के दौरान तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में बडे उद्योग धंधे लाते हुए स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि, उनकी लडाई धनशक्ति के खिलाफ है और इस लडाई में जनशक्ति उनके साथ है. जिसके चलते उनकी जीत अभी से सुनिश्चित है.
भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे की संवाद यात्रा में गांववासियों ने बडी संख्या में सहभाग लिया एवं गांव में रहने वाले अन्य लोगों से भी राजेश वानखडे की दावेदारी का समर्थन करने का आवाहन किया.

Related Articles

Back to top button