तिवसा तहसील की ग्रामपंचायत पर भाजपा का कब्जा
सरपंच पद पर 12 में से 5 सीटों पर जीत
* कांग्रेस 2, निर्दलीय 1 तथा शिवसेना व युवा स्वाभिमान को प्रत्येकी 1 सीट पर सफलता
अमरावती/दि.20- जिले की 257 ग्रामपंचायतों के 18 दिसंबर को चुनाव होने के बाद मंगलवार को सुबह से शुरु हुई मतगणना के बाद चुनाव नतीजे आना शुरु हो गए हैं. जिले की तिवसा तहसील की 12 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के घोषित हुए चुनाव नतीजों में 12 में से 5 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद पर भाजपा उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं. जबकि कांग्रेस के 2 उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा निर्दलीय 3 और शिवसेना व युवा स्वाभिमान के प्रत्येकी 1 सरपंच पद के उम्मीदवार को जीत मिली है.
तिवसा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एड. यशोमती ठाकुर विधायक रहने से और इस बार सरपंच पद का निर्वाचन सीधे जनता से होने के कारण राजनीतिक दलों द्वारा सरपंच पद के चुनाव पर विशेष ध्यान दिया गया. इस कारण ग्रामपंचायत चुनाव की राजनीति काफी गरमा गई थी. मतदाताओं में भी सरपंच पद को लेकर काफी उत्साह था. सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवारों ने इस बार जोरशोर से चुनाव प्रचार किया. 18 दिसंबर को मतदान होने के बाद आज सुबह 8 बजे ेसे मतगणना शुरु हो गई. तिवसा तहसील की 12 ग्रामपंचायतों के सरपंच पद के लिए 42 उम्मीदवार मैदान में थे. इन 12 ग्रामपंचायतों ेमें 11939 मतदाताओं की संख्या थी. इनमें से कुल 9884 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया था. जिसका प्रतिशत 82.78 था. इन 12 ग्राम पंचायतों में से 5 स्थानों पर भाजपा ने जीत हासिल की. इसके अलावा कांग्रेस के 2 सरपंच पद के उम्मीदवार निर्वाचित हुए. 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने सरपंच पद के चुनाव में बाजी मारी. इसके अलावा शिवसेना व युवा स्वाभिमान के प्रत्येकी 1 उम्मीदवार निर्वाचित हुए.