अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा ने किया जल्लोष, प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद लड्डू

राजकमल चौक पर उत्साह से वितरण

* विधायक, शहर अध्यक्ष प्रवीण पोटे के करकमलों से

अमरावती/दि.22– शहर जिला भाजपा व्दारा राजकमल चौक पर अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह उपलक्ष्य लड्डूओं का प्रसाद वितरण अध्यक्ष तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के हस्ते आरंभ किया गया. हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने श्री राम नाम के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गूंजायमान कर दिया था. इस समय सर्वश्री राजू अनासाने, मनोज काले, कौशिक अग्रवाल, प्रशांत शेगोकार, दिनेश काले, गजानन देशमुख, संजय तीरथकर, विशाल डहाके, मंगेश खोंडे, एड. प्रशांत देशपांडे, संजय आठवले, डॉ. रवि कोल्हे, सुनील करुले, श्रीकांत धानोरकर, सागर महल्ले, बालासाहब मोरे, प्रतिभा तिडके, राजेश गोपने, शुभम वैष्णव, नितिन जावरे, ऋषिकेश देशमुख, अखिलेश तलोकार, राजू कुरिल, राजेश आखेगांवकर, मुकेश बडोदे, कैलाश ककरानिया, अखिलेश राठी, ऋषित देशमुख, यश शर्मा, यश पटवा, प्रवीण रुद्रकार, त्रिदेव डेंडवाल, वैभव बेलसरे, अल्पेश जुनघरे, शुभम घोम, सुमित गुल्हाने, अखिलेश खडेकर, सारंग माथुरकर, युवराज पवार, आदर्श अहरवाल, अनिकेत विश्वकर्मा, सनी दुधवानी, लता कोल्हे, विक्की अग्रवाल, डॉ. प्रशांत नागपुरे, महिला आघाडी अध्यक्ष गंगा खारकर, लता देशमुख, रश्मी नावंदर, रिता मोकलकर, सुरेखा लुंगारे, माधुरी ठाकरे, राधा कुरिल, लवीना हर्षे, मिलिंद बांबल, हर्षल मोहोड, अजय सारसकर पाटिल, भरत चिखलकर, नलिनी चिखलकर, दीपक सुने, सुदेंद्र सूर्यवंशी, विनय नगरकर, सतीश मोकलकर, हेमंत श्रीवास्तव, रोशन साहू, श्याम हिंगासपुरे, राजेंद्र तांबेकर, अश्विन राउत, सुनील मालोदे आदि अनेक भाजपा नेताओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. लड्डू को केक जैसा सजाकर चांदी की बरक लगाकर लाया गया था. प्रसादी पाकर अनेक ने जय श्रीराम का जयघोष किया.

* लहराया केशरिया, जय श्रीराम का नारा
भाजपा महिला पदाधिकारी केसरिया परिधान के साथ ही जोश से भगवा ध्वज लहराते और जय श्रीराम का घोष करते हुए आयोजन में सहभागी हुई. उनका जोश देखते ही बना. पूर्व नगरसेविका रश्मी नावंदर ने भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्रीराम का नारा गूंजायमान किया. सभी महिला कार्यकर्ता उत्साह से सहभागी हुई. उसी प्रकार एक के बाद एक आयोजनों में उपस्थिति दर्ज करने की भी होड दिखाई पडी. शहर के अद्भुत वातावरण की झलक राजकमल चौक पर भी परिलक्षित हुई. जहां हिंदू संगठनों ने बडे-बडे भगवा ध्वज विविध आकार और प्रकार में लहरा रखे हैं. श्रीराम की धनुष्य-बाण लिए योद्धा की छबी भी सभी चौक, चौराहों, गली-गली में दिखाई दी. उत्साह का जोरदार संचार रहा.

Related Articles

Back to top button