भाजपा ने विभिन्न उपक्रमों से मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस
रक्तदान शिविर को भारी प्रतिसाद
* विधायक प्रवीण पोटे ने किया रक्तदान
अमरावती/दि.18-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश में सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में भाजपा अमरावती शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिवस विधायक पोटे के जनसंपर्क कार्यालय में मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटा गया. पश्चात भाजयुमो द्वारा भाजपा शहर कार्यालय राजापेठ में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. विधायक प्रवीण पोटे ने स्वयं रक्तदान कर इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री ने 9 वर्षों में किए विकास कार्यों की और योजनाओं की जानकारी देने वाली प्रदर्शनी का आयोजन भाजपा अमरावती शहर की ओर से किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हाथों किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, पूर्व अध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, मनपा के पूर्व गटनेता तुषार भारतीय, एड.प्रशांत देशपांडे, भाजयुमा प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी, प्रणीत सोनी, कौशिक अग्रवाल, सुनील काले, गजानन देशमुख, लता देशमुख, प्रशांत शेगोकर, सतीश करेसिया, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले, सुरेखा लुंगारे, गंगा खारकर, छाया अंबाडकर, राजेश साहू, बलदेव बजाज, विवेक चुटके सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक पोेटे ने रक्तदान के लिए युवाओं ने आगे आने का आह्वान किया. शिविर में 185 यूनिट रक्त संकलन हुआ. सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया.
शिविर को सफल बनाने के लिए गठित समिति में युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी, अमरावती शहर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रणीत सोनी, कॉटन मार्केट मंडल अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल का समावेश था. डॉ.पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की रक्तपेढी के कर्मचारी, डॉ.अक्षदा वैरागले, भागवत गुडधे, वंदना चौधरी, नीलेश चौखंडे, दिनेश कथले, रक्तदान समिति के सीमेश श्रॉफ इस समय उपस्थित थे. शिविर दौरान भाजयुमो के पदाधिकारी भूषण हरकुट, सागर महल्ले, शुभम वैष्णव, प्रवीण रुद्रकार, तुषार चौधरी, संगम गुप्ता, कुणाल टिकले, अखिलेश किल्लेदार, श्याम साहू, करन धोटे, अंकेश गुजर, मंदार नानोटी, रोहित काले, निरंजन दुबे, सौरभ पिंपलकर, तुषार अंभोरे, आकाश कविटकर, वैभव बगणे, ऋषिकेश चौबे, दुर्गेश सोलंके, कामेश साहू, अखिलेश खडेकार, वेदांत कडू, वेदांत वानखेडे, पुष्पक लोहणा, अजय चंदेल, संतोष विश्वकर्मा, सचिन चांडक, कपिल अग्रवाल, सारंग मथुरकर, कुणाल गोवर, समीर लहाने, विजय पवार ने सहयोग दिया.