अमरावती

भाजपा ने राजकमल पर मनाया शिवराज्याभिषेक

गीत, संगीत, शाही पालखी और गगनभेदी जयघोष

अमरावती/दि.3-स्थानीय राजकमल चौक पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 350 वें हिंदू साम्राज्य दिन के अवसर पर छत्रपति शिवराज्याभिषेक समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किय गया. इस अवसर पर छत्रपति महाराज की जीवनी पर आधारित कई गीत प्रस्तुत किए गए. इस समय शाही पालकी में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का आगमन हुआ. महाआरती के साथ महाराज का शाही राज्याभिषेक किया गया. इस समय भव्य आतिशबाजी व जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था.
शिवराज्याभिषेक समारोह में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, एड. श्रीकांत देशपांडे, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, विनोद डागा, पूर्व स्थायी समिति सभापति सुनील काले, जयंत डेहणकर, पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, अजय सारस्कर, अखिलेश राठी, किरण महल्ले, तुषार वानखडे, पूर्व उपमहापौर चेतन पवार, विनोद कलंत्री, राधा कुरील, लविना हर्षे, शिल्पा पाचघरे, संध्या टिकले, वंदना हरणे, गंगा खारकर, गंगा अंभोरे, रवींद्र खांडेकर, गजानन देशमुख, रविराज देशमुख, राजू कुरील, संजय शादी, नितिन चांडक, बलदेव बजाज, सुनील साहू, पूर्व स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, योगेश वानखडे, प्रसन्न महाजन, संजय कटारिया, श्रीचंद तेजवानी, सदु पुंशी, मोहनलाल मंधानी, सत्यजीत राठोड, रविवार कन्हैया मित्तल, अखिलेश राठी, राजा खारकर, गोपाल गुप्ता, अनीता राज, सुरेखा लुंगारे, पदमजा कौंडण्य, गजेंद्र हर्षे, मंगेश खोंडे, मनोज राठी, जीतू कुरवाने, एड. राजेंद्र पांडे, चंदू बोंबरे, पप्पू जोशी, दीपक खटाले सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे. मंच पर नागपुर के सुप्रसिद्ध गायक सुरभि शेंडे, सारंग शेंडे, तबला वादक सचिन बोबडे, आक्टो पैड वादक विक्रम जोशी, कीपैड वादक विक्रम झोले, वायलन वादक अमरजीत शेंडे, गौरव सांडे, निवेदक अमोल शेंड के दल ने छत्रपति के दिल को छू लेने वाले गाने प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्घ कर दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का पूजन कर की गई, शिवाजी महाराज की प्रतिमा का आगमन होने पर उपस्थितों ने पुष्पवर्षा की. भव्य आतिशबाजी कर छत्रपति शिवाजी महाराज का शिवाभिषेक किया गया. इस दौरान उपस्थित मान्यवरों द्वारा महाआरती के साथ शिवराज्याभिषेक कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button