अमरावती

भाजपा शहर जिला सोशल मीडिया सेल कार्यकारिणी घोषित

शहर जिला अध्यक्ष पातुरकर की उपस्थिति में की गई घोषणा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – अमरावती शहर जिला भाजपा सोशल मीडिया कार्यकारिणी की घोषणा जिला शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर की उपस्थिति में दीपक व संयोजक दीपक पोहेकर के नेतृत्व में की गई. कार्यकारिणी में सभी गणमान्य व प्राध्यापक तथा विधि क्षेत्र के नामांकित पदाधिकारियों का समावेश किया गया.
कार्यकारिणी के संयोजक पद पर दीपक पोहेकर तथा सहसंयोजक पद पर प्रा. संजय अलकरी की नियुक्ति की गई व विधि सलाहगार समिति पर एड. कैलाश भडांगे का चयन किया गया. उसी प्रकार सदस्य के रुप में सौरभ पिंपलकर, सुधीर हांडे, राज सगणे, मनोज बोरेकर, आदित्य मांगरुले, अरविंद डोगंरे, संतोष सौम्या, जयेश गायकवाड, तेजस पानझाडे का सामवेश किया गया है.

Back to top button