अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी तहसील के सरपंच पद के चुनाव में भाजपा के वर्चस्व का दावा

24 ग्रापं के नतीजे घोषित

* तहसील में सुबह से मतदाताओं में नतीजों को लेकर उत्साह
मोर्शी/दि.20- तहसील की 24 ग्रामपंचायतों के सरपंच पद के नतीजे घोषित हुए हैं. तहसील की ग्रामपंचायतों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की रहने का दावा नेताओं द्वारा किया जा रहा है. लेकिन इन चुनाव नतीजों को लेकर ग्रामवासियों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है.
ग्रामपंचायत के चुनाव में वैसा देखा जाये पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं रहते. ग्रामपंचायतों में आघाड़ी और पैनल बनाकर उम्मीदवार यह चुनाव लड़ते हैं. लेकिन उसके बाद चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद निर्वाचित सदस्य अपनी ग्राम पंचायतों के विकास के लिए विविध राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं. इसके तहत तहसील की 24 ग्रामपंचायतों में से अनेक ग्राम पंचायतों में भाजपा के सरपंच पद के उममीदवार निर्वाचित होने का दावा किया जा रहा है. घोषित हुए नतीजों के मुताबिक 24 में से डोमक और बेलोना ग्रा.पं. के सरपंच उम्मीदवार अपर्णा कासदेकर और दीपाली जवंजाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. यह दोनों उम्मीदवार भाजपा समर्थित बताये जाते हैं. इसी तरह तहसील के तलनी ग्रामपंचायत से भाजपा की जयश्री राजेश पांडे, हिवरखेड ग्रापं से सविता गोपाल मालपे, छोटा पिंपलखुटा से नलिनी रविन्द्र ठाकरे, लेहगांव ग्रापं से रेखा विजय मडके निर्वाचित हुई है. यह चारों उम्मीदवार भाजपा की बताई जाती है. वहीं बड़ा पिंपलखुटा ग्रापं से कांग्रेस के सरपंच उम्मीदवार नीलेश पंजाब मरकान निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा उमरखेड से कांग्रेस की उषा घनश्याम बेलखेडे ने चुनाव जीता है. वहीं दुर्गवाडा ग्रापं से ग्रामविकास आघाड़ी के विलास इंगले, मंगरुल से जयश्री सुरेन्द्र वानखडे, आखतवाड़ा ग्रापं से सुनील महादेव भडके, गणेशपुर ग्रापं से गंगा विजय शितकारे, घोडगव्हाण ग्रापं से विजय टेकाडे, भांबोरा ग्रापं से अनिल इखे, शिरलस ग्रापं से सुजाता मते, आष्टगांव ग्रापं से दर्शन म्हाला, धानोरा ग्रापं से मीना मरसकोल्हे, वाघोली ग्रापं से आकाश तायवाडे, पातुर ग्रापं से शैलेश फरतोड़े, विष्णुरा ग्रापं से कल्पना चपरे, शिरजगांव ग्रापं से जिजा खडसे, भिलापुर ग्रापं से गिरीधर कालमेघ, तलेगांव ग्रापं से ज्योत्सना वानखडे और बराणपुर ग्रापं से सरपंच पद के उम्मीदवार विशाल झाडे निर्वाचित हुए हैं. इन उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा होते ही समर्थकों ने भारी जल्लोष किया.

Back to top button