भाजपा गुटनेता अस्लम घानिवाले कांग्रेस में
नगर परिषद में भाजपा के छह में से दो ही पार्षद रहे बाकी
दर्यापुर/ दि. 25– पार्षद तथा भाजपा के दर्यापुर नगर परिषद के गुटनेता अस्लम घानिवाले ने कल भाजपा को रामराम ठोकते हुए कांग्रेस में प्रवेश किया, जिससे खलबली मच गई है. नगर परिषद में भाजपा के छह में से अब केवल दो पार्षद ही बाकी रह गए है.
पिछले वक्त में भाजपा की पालिका में सत्ता रहते समय शासन की ओर से दर्यापुर पालिका पर लगातार हो रहे अन्याय पर उन्होंने काफी मेहनत की थी. इसके साथ ही दर्यापुर में भारतीय जनता पार्टी के सक्रीय पार्षद के रुप में वे प्रसिध्द थे. प्रभाग में उनकी अच्छी पकड है. ऐसे स्थिति में भाजपा को रामराम ठोकते हुए उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया, जिससे कई लोगों की भौंवे चढ गई है. दर्यापुर में भाजपा के छह पार्षद चुनकर आये थे. इसमें से पार्षद को पार्टी से निकाला गया और तीन पार्षद अब तक भाजपा को तलाक दे चुके है. फिलहाल भाजपा में केवल दो पार्षद बाकी रह गए है. इस बीच कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले के नेतृत्व में कल अस्लम घानिवाले ने कांग्रेस में प्रवेश लिया. सुधाकर भारसाकले के हस्ते अस्लम घानिवाले ने कांग्रेस पार्टी में पे्रेवश लिया, इसपर दुपट्टा व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय जिला महासचिव बबनराव देशमुख, ईश्वर बुंदिले, रफिक सैय्यद, पूर्व पार्षद प्रकाश चव्हाण, दिलीप गावंडे, एड. निशिकांत पाखरे, दत्ता कुंभारकर, मनोज बोरेकर, पवन पाचपौर, कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.