अमरावती

भाजपा जैन सिख सेल की कार्यकारिणी गठित

३० सदस्यों का समावेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यांक मोर्चा(जैनसेल) के अध्यक्ष के रूप में सजल जैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने हाल ही में अपने सेल की जम्बों कार्यकारिणी घोषित की है. जिसमें जैन समाज के साथ सिख समाज को भी स्थान दिया है. कार्यकारिणी में करीब ३० सदस्यों का समावेश है.
अध्यक्ष सजल जैन के अलावा सिख समाज सह प्रमुख अजितपाल मोंगा,उपाध्यक्ष के रूप में राजेन्द्र बन्नोरे, सचिन जैन,गौरव चोपडा, महासचिव पद पर कुशल दर्यापुरकर, सचिव पद पर सार्थक आलसेट,निलेश कलमकर,कोषाध्यक्ष पद पर भावेश जैन, प्रसिध्दि प्रमुख के रूप में प्रवीण दोषी, सोशल मीडिया प्रमुख पद पर ओम बंड को स्थान दिया है. इसके अलावा सदस्यों में आदेश आलसेट, प्रशांत बन्नोरे,सुदर्शन गुलालकरी, अनंत रायबागकर, सचिन डांगुर, तेजस दर्यापुरकर, सुधीर वालचाले, हर्षल फुरसुले, वृषाल मेघल,हेमंत बोरीकर,वेंदात काल,शुभम रोकडे,विशाल लोखंडे, सम्यक महाजन, निनाद मादप,राजेश सिंघई, योगेश विटालकर, मुकुल महाजन,वृषभ बांगाणी, एड.सुदीप कस्तुरीवाला, रोहन देवलसी,सुजित काले, नरेश येलवणकर, विपुल आप्पा जैन,महावीर जुनुनकर, रंजन महाजन,प्रदीप आगरकर,राजेश बदनोरे, कुशल काले, संदीप फुकटे का समावेश हैे.

Back to top button