अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा ने जिले में बनाए 18 नए मंडल

पहले 2105 बूथ पर थे 19 मंडल

* अब 37 मंडलों का किया गया गठन
* जिले में पार्टी तेजी से कर रही खुद को मजबूत
अमरावती/दि.4 – विगत विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अमरावती शहर सहित जिले में जबरदस्त सफलता मिली थी. जिसके तहत जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 7 सीटों पर महायुति प्रत्याशी विजयी रहे थे. जिनमें अकेले भाजपा के ही 5 प्रत्याशियों का समावेश था. ऐसे में इस सफलता से उत्साहित होकर पार्टी ने अब खुद को अमरावती जिले में तेजी के साथ मजबूत करना शुरु कर दिया है. जिसके तहत पार्टी ने अपना विस्तार करने हेतु जहां एक ओर सदस्यता पंजीयन अभियान चलाते हुए बडी संख्या में पार्टी के साथ नए सदस्यों को जोडा. वहीं अब पार्टी का विस्तार करने हेतु जिले के तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 2105 बूथ के पीछे अपने मंडलों की संख्या को भी बढा दिया है.
बता दें कि, जिला ग्रामीण भाजपा अंतर्गत रहनेवाले 2105 बूथ के पीछे आज से 4 साल पहले भाजपा के 19 मंडलों का गठन किया गया था. वहीं अब जिला ग्रामीण भाजपा द्वारा इन्हीं 2105 बूथ के पीछे कुल 37 मंडल गठित किए गए है, यानी अब जिले में भाजपा के मंडलों की संख्या पहले की तुलना में 18 से बढ गई है. ज्ञात रहे कि, जिला ग्रामीण भाजपा के अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र आते है और इन 6 विधानसभा क्षेत्रों में से ही 5 सीटों पर भाजपा के विधायक निर्वाचित हुए है. ऐसे में पार्टी द्वारा जिला ग्रामीण भाजपा अंतर्गत रहनेवाली विधानसभा सीटों में अपनी स्थिति को जमकर मजबूत किया जा रहा है. ताकि स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिला ग्रामीण भाजपा द्वारा नए सिरे से गठित किए गए 37 मंडलों के तहत अचलपुर में 309 बूथ के पीछे 5 मंडल, मेलघाट में 356 बूथ के पीछे 7 मंडल, दर्यापुर में 342 बूथ के पीछे 6 मंडल, तिवसा में 309 बूथ के पीछे 5 मंडल, मोर्शी में 311 बूथ के पीछे 6 मंडल तथा धामणगांव रेलवे में सर्वाधिक 378 बूथ के पीछे सबसे अधिक 8 मंडल गठित किए गए है. इसके अलावा बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में शामिल रहनेवाले 93 बूथ का समावेश करते हुए बडनेरा ग्रामीण नामक एक नया मंडल भी गठित किया गया है. साथ ही सभी 37 मंडलों को पार्टी द्वारा पहचान देते हुए मंडल प्रमुखों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरु की गई है.
इस संदर्भ में पार्टी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 309 बूथ का नए सिरे से परीसीमन करते हुए 5 नए मंडल बनाए गए है. जिनमें अचलपुर ग्रामीण, अचलपुर शहर, चांदूर बाजार ग्रामीण, शिरजगांव कसबा व चांदूर बाजार शहर मंडल का समावेश है. इसी तरह दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 342 बूथ का नए सिरे से परीसीमन करते हुए 6 नए मंडल बनाए गए है. जिनमें दर्यापुर ग्रामीण पूर्व, दर्यापुर ग्रामीण पश्चिम, दर्यापुर शहर, अंजनगांव सुर्जी शहर व अंजनगांव सुर्जी ग्रामीण मंडल का समावेश है. इसके अलावा मेलघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 356 बूथ का नए सिरे से परीसीमन करते हुए 7 नए मंडल बनाए गए है. जिनमें अचलपुर मेलघाट ग्रामीण, चिखलदरा ग्रामीण उत्तर, चिखलदरा ग्रामीण दक्षिण, धारणी ग्रामीण पूर्व, धारणी ग्रामीण पश्चिम चिखलदरा शहर व धारणी शहर मंडल का गठन किया गया है. इसके साथ ही तिवसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 309 बूथ का नए सिरे से परीसीमन करते हुए 5 नए मंडल बनाए गए है. जिनमें तिवसा शहर, अमरावती ग्रामीण शहर, तिवसा ग्रामीण, मोर्शी-तिवसा ग्रामीण व भातकुली मंडल का समावेश है. वहीं मोर्शी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 311 बूथ का नए सिरे से परीसीमन करते हुए 6 नए मंडल बनाए गए है. जिनमें मोर्शी ग्रामीण, मोर्शी शहर, वरूड ग्रामीण, लोणी-बेनोडा, शेंदुरजनाघाट व वरूड शहर मंडल का गठन किया गया है. इसके साथ ही धामणगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाले सर्वाधिक 378 बूथ का नए सिरे से परीसीमन करते हुए 8 नए मंडल बनाए गए है. जिनमें नांदगांव खंडेश्वर पूर्व, नांदगांव खंडेश्वर पश्चिम, धामणगांव रेलवे उत्तर, धामणगांव रेलवे दक्षिण, धामणगांव शहर, नांदगांव खंडेश्वर शहर, चांदूर रेल्वे ग्रामीण व चांदूर रेल्वे शहर मंडल का गठन किया गया है. इन सबके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आधे-आधे बंटे रहनेवाले बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के बडनेरा ग्रामीण में शामिल रहनेवाले 93 बूथों का समावेश कर बडनेरा ग्रामीण नामक नया मंडल गठित किया गया है.


* पार्टी को संगठनात्मक विस्तार देने उठाया गया कदम
इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, पार्टी को सर्वसमावेशी बनाने के साथ ही संगठनात्मक रुप से और अधिक मजबूत करने के लिए जिला ग्रामीण भाजपा के मंडलों का नए सिरे से पुनर्गठन करते हुए मंडलों की संख्या बढाई गई है. ऐसे में अब पहले की तुलना में 18 नए मंडल गठित किए गए है. इसके चलते कुल मंडलों की संख्या 37 हो गई है. जिसके चलते अब जिला ग्रामीण भाजपा के तहत 37 मंडल प्रमुख कार्यरत रहेंगे. इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरु की जाएगी.

* जिले में ऐसी है बूथ व मंडलों की स्थिति
निर्वाचन क्षेत्र बूथ मंडल
धामणगांव रेलवे 378 8
मेलघाट 356 7
दर्यापुर 342 6
मोर्शी 311 6
तिवसा 309 5
बडनेरा ग्रामीण 93 1

निर्वाचन क्षेत्रनिहाय मंडलों के नाम
– अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र (309 बूथ)
अचलपुर ग्रामीण
अचलपुर शहर
चांदूर बाजार ग्रामीण
शिरजगांव कसबा
चांदूर बाजार शहर

– दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र (342 बूथ)
दर्यापुर ग्रामीण पूर्व
दर्यापुर ग्रामीण पश्चिम
दर्यापुर शहर
अंजनगांव सुर्जी शहर
अंजनगांव सुर्जी ग्रामीण

– मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र (356 बूथ)
अचलपुर मेलघाट ग्रामीण
चिखलदरा ग्रामीण उत्तर
चिखलदरा ग्रामीण दक्षिण
धारणी ग्रामीण पूर्व
धारणी ग्रामीण पश्चिम
चिखलदरा शहर
धारणी शहर

– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र (309 बूथ)
तिवसा शहर
अमरावती ग्रामीण शहर
तिवसा ग्रामीण
मोर्शी-तिवसा ग्रामीण
भातकुली

– मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र (311 बूथ)
मोर्शी ग्रामीण
मोर्शी शहर
वरूड ग्रामीण
लोणी-बेनोडा
शेंदुरजना घाट
वरूड शहर

– धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र (378 बूथ)
नांदगांव खंडेश्वर पूर्व
नांदगांव खंडेश्वर पश्चिम
धामणगांव रेलवे उत्तर
धामणगांव रेलवे दक्षिण
धामणगांव शहर
नांदगांव खंडेश्वर शहर
चांदूर रेल्वे ग्रामीण
चांदूर रेल्वे शहर

– बडनेरा ग्रामीण (93 बूथ)
बडनेरा ग्रामीण मंडल

Back to top button