अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा दर्यापुर ने किरीट सोमैया का किया भव्य स्वागत

दर्यापुर/दि.6-अंजनगाव में बोगस जन्म दाखिले वितरित करने के मामले में जांच हेतु डॉ. किरीट सोमैया का आज अंजनगांव दौरा हुआ. अंजनगांव जाते समय दर्यापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में उनका आगमन हुआ. दर्यापुर में किरीट सोमैया के आगमन पर दर्यापुर भाजपा की ओर से शॉल व श्रीफल देकर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुर्तिजापुर के विधायक हरिश पिंपले, जिला उपाध्यक्ष बाबाराव पाटील बरवट, दर्यापुर शहर अध्यक्ष रवींद्र ढोकणे, युवा मोर्चा अध्यक्ष भूषण विल्हेक, सुभाषराव हरणे, ज्ञानेश्वरराव पाथरे गुरुजी, रवींद्र राजपूत, अनिल साखरे, सुधाकर हातेकर, सुधाकरराव सगणे, विलासराव धांडे, हर्षल तोत्रे, गजानन धांडे, बालासाहेब होले, विलास महाजन, सुधीर इंगोले, श्रीकांत धुमाले, रोशन कट्यार्मल, ऋषिकेश लाखे आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

 

Back to top button