* पत्नी को दी उम्मीदवारी
नई दिल्ली/दि.17-भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को और भी सात उम्मीदवारों की घोषणा की है. तथा केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश को पंजाब के होशियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी न देकर उनकी पत्नी अनिता सोम प्रकाश को टिकट देने का निर्णय पार्टी ने लिया है. प्रभावशाली रहने वाले स्थानीय नेता सोम प्रकाश का समर्थन कायम रहने के लिए उनकी पत्नी को उम्मीदवारी दी गई है, ऐसी चर्चा राजनीतिक सर्कल में चल रही है.
पंजाब के भटिंडा से पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू को उम्मीदवारी दी गई है. वे अकाली दल से लंबे समय से संबंधित रहने वाले प्रभावशाली राजनीतिक पार्टी से है. उत्तर प्रदेश में भी पार्टी ने विद्यमान सांसद का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है. इसके अनुसार फिरोजाबाद से विश्वदीप सिंग और देवरिया से शशांक मणी त्रिपाठी को पार्टी का टिकट मिला है. पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभिजीत दास को भी उम्मीदवारी दी गई है. भाजपा ने अब तक 430 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है.