अपना पाप छिपाने कांग्रेस को बदनाम कर रही भाजपा
कांग्रेस महासचिव आसीफ तवक्कल का बयान
अमरावती/ दि.21-विगत नवंबर माह में डॉ. अनिल बोंडे ने स्वयं ही सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत व हिंसा के लिए लोगों को उकसाया था. जिससे अमरावती में दंगे भडके थे. वहीं अब अचलपुर की घटना के पीछे भी वहां के भाजपा शहराध्यक्ष का नाम सामने आया है. ऐसे में अपने पाप को छिपाने के लिए डॉ. बोंडे जैसे नेता जिले के पालकमंत्री व कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है. डॉ. अनिल बोंडे बुरी तरह से बौखला गये है. उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है. इसलिए उन्होंने किसी अच्छे मानसोपचार विशेषज्ञ से अपना इलाज करवाना चाहिए. ऐसा प्रतिपादन कांग्रेस के महासचिव आसीफ तवक्कल ने किया.
विगत रविवार को अचलपुर के दुल्हा गेट पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद वहां जातिय तनाव वाली स्थिति पैदा हुई थी. जिसकी वजह से अचलपुर सहित परतवाडा, कांडली व देवमाली क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना पडा. इस घटना के बाद से राजनीति आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. जिसके तहत डॉ. अनिल बोंडे ने इस घटना के पीेछे जिला पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को मुख्य मास्टर माइंड बताया. जिसे लेकर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई. उसी के तहत महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव आसीफ तवक्कल ने डॉ. अनिल बोंडे का दिमाग खराब हो गया है. ऐसा कहते उन्हें तुरंत अपना इलाज कराने की नसीहत दी है.