भाजपा जिलाध्यक्ष ने मांगा नंप गुट नेता से स्पष्टीकरण
मामला नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव का

वरुड/प्रतिनिधि दि.२७ – पिछले एक वर्ष मेें वरुड नगर परिषद में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी में जबर्दस्त फूट पडने के पश्चात नगराध्यक्ष के खिलाफ भाजपा के 11 पार्षदों ने बंडखेरी की थी. अब सीधे नगराध्यक्ष के खिलाफ सर्वपक्षिय 18 पार्षदों ने नगराध्यक्ष स्वाती आंडे की शिकायत पर नगर परिषद में भाजपा गुट नेता नरेंद्र बेलसरे से जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने विविध मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा है और उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है. अब पार्टी संगठन द्बारा क्या निर्णय लिया जाता है इसकी ओर सभी की निगाह लगी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष से वरुड नगरपालिका में भाजपा के 11 पार्षदों ने बंडखोरी की किंतु उन पार्षदो को सफलता प्राप्त नहीं हुई. सभी पार्षदों को साथ लेकर नगराध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसे एक साल हो गया. पहले यह प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास था. अब मंत्रालय के पास है. नगरपालिका में विविध मुद्दो को लेकर गुटबाजी की चर्चा शहर के चौक चौराहों पर है. भाजपा गुट नेता पार्टी विरोधी कार्य कर रहे है. इसकी शिकायत जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी से की गई थी. जिसमें निवेदिता चौधरी ने गुटनेता नरेंद्र बेलसरे से स्पष्टीकरण दिए जाने की मांग की. जिसमें उन्हें तीन दिन का समय दिया गया.