युवा स्वाभिमान के पोस्टर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष का फोटो!
दर्यापुर में शिंदे सेना व युवा स्वाभिमान के आमने-सामने आने से महायुति में पडी फूट
* सांसद बोंडे के फोटो का प्रयोग करने पर भाजपा पदाधिकारियों ने उठाई आपत्ति
अमरावती/दि.5 – जिले के दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में महायुति में घटक दल के तौर पर शामिल शिंदे गुट वाली शिवसेना व युवा स्वाभिमान पार्टी के आमने-सामने आ जाने के चलते महायुति में फूट पड गई है. वहीं अब युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी रमेश बुंदिले ने अपने प्रचार के पत्रकों व पोस्टरों पर भाजपा के जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे के छायाचित्रों का प्रयोग करना शुरु किया है. जिस पर आपत्ति उठाते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
उल्लेखनीय है कि, युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा को भाजपा ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में समर्थन दिया है. वहीं विधायक रविराणा ने दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के भीतर बगावत करवाते हुए भाजपा के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले को युवा स्वाभिमान पार्टी का प्रत्याशी बना दिया. जहां से महायुति के तहत शिंदे गुट वाली शिवसेना ने अभिजीत अडसूल को मैदान में उतारा है, जिनके साथ राणा दम्पति की प्रतिद्वंदीता जगजाहीर है और राणा दम्पति ने अडसूल की टिकट कटवाने हेतु हर संभव प्रयास भी किया था. लेकिन राणा दम्पति को इसमें सफलता नहीं मिली, तो विधायक राणा ने अडसूल के खिलाफ अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया. वहीं युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी बनाये गये भाजपा के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले ने पहले तो पार्टीजनों को सूचित किये बिना पाला बदला और अब वे अपने प्रचार में भाजपा के जिलाध्यक्ष व सांसद अनिल बोंडे के छायाचित्रों का भी प्रयोग कर रहे है. जिस पर आपत्ति उठाते हुए भाजपा के दर्यापुर विधानसभा प्रमुख गोपाल चंदन ने बताया कि, इस बात की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी.