अमरावती/ दि.22 – भाजपा जिला महिला आघाडी कार्यकारिणी की बैठक राजापेठ स्थित कार्यालय में प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे, जिलाध्यक्ष निवेदीता चौधरी, रेखा मावस्कर की प्रमुख उपस्थिति में हुई. जिसमें जिला संयोजक रश्मी नावंदर और उन्नत भारत अभियान की अर्चना बारब्दे ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर उद्योग स्थापित करने के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया. अर्चना बारब्दे ने किसान कंपनी और विभिन्न उद्योग जेम पोर्टल के बारे में बतलाया. सुरेखा लुंगारे ने अंगनवाडी गोद लेने संबंधि निर्णय की जानकारी देकर अभिनंदन का प्रस्ताव रखा. अमरावती ग्रामीण संयोजक रश्मी नावंदर ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग कर धन्यवाद मोदी जी कार्ड लाभार्थियों तक पहुंचाने के प्रयत्न और लोगों से संपर्क का प्रभावी माध्यम बतलाया. उन्होंने फे्रंडस् ऑफ बीजेपी का नंबर सभी को दिया. जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने पार्टी संगठन, मंडल की बैठक, प्रवास आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया. बजट 2023 और जी-20 के बारे में भी जानकारी दी.
बैठक का आरंभ भारत माता का पूजन एवं दीप प्रज्वलन से किया गया. सभी सम्मानिय पदाधिकारी एवं अतिथियों का हल्दी-कुमकुम से स्वागत किया गया. प्रस्तावना प्रियंका मालठाणे ने रखी. संचालन उषा तिखेडे ने की, आभार प्रदर्शन विद्या घडेकार ने किया.