भाजपा जिला महिला मोर्चा कार्यकारिणी घोषित
जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी के मार्गदर्शन में की गई घोषणा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – अमरावती जिला भारतीय जनता पार्टी माहिला मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा अर्चना संजय पखान के नेतृत्व में घोषित की गई. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर अर्चना मुरुमकर वरुड, माधुरी मिलिंद देशमुख तिवसा, उषा तिनखेडे धामणगांव रेलवे, राधा तारे अचलपुर, माया खनान चिखलदरा, वनिता गादे नांदगांव खंडेश्वर का चयन किया गया.
सरचिटनीस पद पर साधना महस्के अमरावती ग्रामीण, प्रतिभा राउत मोर्शी, अर्चना बिजवे अमरावती ग्रामीण की नियुक्ति की गई. सचिव पद पर जया नेरकर अचलपुर, रुपाली नाकाडे सावनेर, श्रद्धा मावे वलगांव, कांचन पाखोडे धामणगांव रेलवे, अर्पणा जगताप चांदूर रेलवे, शीतल मानकर भातकुली का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष पद की जवाबदारी प्रीति तायडे अमरावती ग्रामीण को सौंपी गई, तथा कार्यकारिणी सदस्यों में अलका लाडोले चांदूर बाजार, सुनीता होरे अंजनगांव सुर्जी, अलका सावलकर धारणी, सुषमा खंडार चांदूर रेलवे, सीमा मस्करे कुर्हा का समावेश है.