अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
भाजपा महासचिव खताडे ने किया पालकी का स्वागत

अमरावती/दि. 15 – विदर्भ की पंढरी माने जानेवाले रुक्मिणी माता का मायका कौंडण्यपुर से माता रुक्मिणी की पालकी पिछले 430 साल से पंढरपुर जा रही है. सैकडों वर्ष की परंपरा के मुताबिक माऊली का स्वागत बडे उत्साह के साथ जगह-जगह किया जाता है. अमरावती शहर के भाजपा महासचिव व सरपंच दीपक खताडे द्वारा भी हर वर्ष पंढरपुर जानेवाली इस पालकी का स्वागत परसोडा ग्राम स्थित निवासस्थान पर किया जाता है. इस वर्ष भी खताडे परिवार द्वारा माता रुक्मिणी की पालकी का जोरदार स्वागत किया गया. घर के सामने रंगोली डालकर रखी गई थी. पालकी का पूजन कर सभी वारकरियों का आशीर्वाद लेकर उन्हें अल्पोहार प्रदान किया गया. इस अवसर पर ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.