अमरावतीमुख्य समाचार

प्रवीण पोटे को भाजपा ने दी बडी जिम्मेदारी

गडकरी के साथ लोकसभा चुनाव संयोजक

* पार्टी ने किया स्वागत, अभिनंदन भी
अमरावती/दि.13- भाजपा अमरावती जिला और महानगर में प्रवीण पोटे की अहमियत बढती जा रही है. पोटे ने भी पार्टी की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयत्न प्रत्येक बार किया हैं. पोटे को इस बार भाजपा ने अमरावती लोकसभा क्षेत्र चुनाव संयोजक का दायित्व सौंपा है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री और विदर्भ के असाधारण नेता नितिन गडकरी अमरावती लोकसभा प्रभारी मनोनीत किए गए हैं. साफ है कि प्रवीण पोटे अब अमरावती में कमल खिलाने गडकरीजी के साथ मिलकर कार्य करेंगे. अमरावती भाजपा ने पोटे की नियुक्ति का जोरदार अंदाज में स्वागत किया है.
* पक्ष कार्यालय में स्वागत
्रंप्रवीण पोटे का लोकसभा चुनाव संयोजक के रुप में मनोनयन होने से शहर जिला भाजपा ने हर्ष व्यक्त किया. उनकी नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने की है. पोटे की नियुक्ति पर पक्ष कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया. वरिष्ठ नेता रामदास आंबटकर, जिला अध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. नितिन धांडे, प्रताप अभ्यंकर, जिला महासचिव प्रवीण तायडे और अन्य ने पोटे को पुष्पगुच्छ के साथ शुभकामनाएं दी. उल्लेखनीय है कि प्रवीण पोटे इसके पहले भी पार्टी के लिए अनेक चुनावी सफलताओं में योगदान कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में पिछली बार भाजपा ने अमरावती मनपा पर बहुमत हासिल कर सत्ता प्राप्त की थी.

Back to top button