अमरावती

गरीबों को पंचतारांकित स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भाजपा सरकार कटिबध्द – संजय गाते

आयुष्यमान भारत योजना से मरीजों को मिली राहत

* महाआरोग्य शिविर का सैकडों मरीजों ने लिया लाभ

अमरावती / दि. 16– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से देश के प्रत्येक गरीब मरीज को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए प्रयास शुरू है. देश में 100 से अधिक वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू किए गये है. आयुष्यमान भारत इस योजना के माध्यम से प्रत्येक मरीज को उपचार के लिए 5 लाख रूपए तक आर्थिक प्रावधान किया गया है. इसके अलावा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के माध्यम से महात्मा फुले जन आरोग्य योजना की मर्यादा ढाई लाख रूपए से 5 लाख रूपए की गई है. जिसके कारण गरीब मरीजों को पंचतारांकित स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भाजप सरकार कटिबध्द होने का प्रतिपादन भाजप ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संजय गाते ने किया है.
रविराज देशमुख की ओर से नांदगांव पेठ में आयोजित महाआरोग्य शिविर के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. आगे उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत सामाजिककरण करना हमारा मुल उद्देश्य है. रविराज देशमुख के माध्यम से महा आरोग्य शिविर चलाया गया. इसके लिए परिसर के गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच और औषधी उपचार कर उन्होंने सामाजिक कर्तव्य निभाया है रविराज देशमुख के इस आरोग्यदायी उपक्रम को उन्होंने हार्दिक शुभकामना दी.

शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, जीवनविकास संस्था नागपुर तथा भाजप ओबीसी मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार नांदगांव पेठ में ग्राम पंचायत प्रांगण में भाजपा प्रांगण में भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष रविराज देशमुख की ओर से परिसर के मरीजों के लिए भव्य आयोजन किया गया था.

इस कार्यक्रम की शुरूआत महापुरूष की प्रतिमा का पूजन कर की गई. इस अवसर पर ज्येष्ठ भाजप कार्यकर्ता, पदाधिकारी, पत्रकार का भी सत्कार किया गया. इस शिविर में मेडीसीन ,स्त्री रोग, अस्थी रोग, नेत्ररोग, बालरोग, दंतरोग, न्यूरॉलिजी,शल्य चिकित्सक, कान, नाक, गला, मेंदू शस्त्रक्रिया (न्यूरो सर्जन) किडनी रोग विशेषज्ञ, हदयरोग चिकित्सक आदि बीमारियों पर वैद्यकीय विशेषज्ञों ने जांच और उपचार किए. पंचक्रोशी के हजारों मरीजों ने शिविर का लाभ लिया.इस शिविर का लाभ लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सचिन इंगले, अमोल व्यवहारे, अनुप भगत, अंकुश चौधरी, सुनील धर्म, सुनील जवंजालकर, गजानन तिजारेे, मंगेश कापडे, पूजा राउत, सचिन राउत सहित असंख्य कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button