अमरावतीमुख्य समाचार

जल्द बनेगी भाजपा सरकार, सीएम होंगे फडणवीस

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील का कथन

अमरावती/दि.22– विधान परिषद चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने और इसके साथ ही शिवसेना में बगावत हो जाने पर अपने खुशी जताते हुए जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार का समय पूरा हो चुका है और अब यह सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. जिसके बाद एक बार फिर हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में ही भाजपा द्वारा राज्य में सरकार बनाई जायेगी और इस सरकार का मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस के पास ही होगा.
विधान परिषद के चुनावी नतीजे घोषित होने के उपरांत ट्विटर के जरिये अपनी खुशी जाहीर करते हुए पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, विगत ढाई वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री के तौर पर उध्दव ठाकरे ने कोई काम नहीं किया, बल्कि आम जनता तो दूर, वे अपने ही पार्टी के मंत्रियों व विधायकों से भी नहीं मिलते थे. ऐसे में राज्य का पूरा विकास ठप्प हो गया था तथा आम जनता, किसानोें व मजदूरों को इन ढाई वर्षों के दौरान कई तरह की तकलीफों का सामना करना पडा, लेकिन अब बहुत जल्द महाविकास आघाडी की सत्ता खत्म हो जायेगी और भाजपा की सत्ता आकर एक बार फिर महाराष्ट्र राज्य के ‘अच्छे दिन’ आयेंगे.

Back to top button