अमरावती

वडनेर गंगाई में भाजपा द्वारा बाबासाहब को अभिवादन

दर्यापुर/दि.6– दर्यापूर तहसील के वडनेर गंगाई में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन किया गया. इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मालाताई डोईफोडे, युवा मोर्चा जिला प्रचार प्रमुख ऋषिकेश इंगले, भाजपा शाखा प्रमुख सुनील गावंडे, युवा मोर्चा शाखा प्रमुख कुलदीप हागे, महिला मोर्चा शाखा प्रमुख प्रीति श्रीकृष्ण गिरिपुंजे, रोशन चाकुले, सचिन वानखड़े, पुरूषोत्तम लिंगोट आदि मौजूद थे. वडनेर गंगाई के ग्राम पंचायत कार्यालय में महापरिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के स्मृतियों को याद कर उन्हें नमन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. राज्यसभा सांसद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, तालुका अध्यक्ष मदन पाटिल बैसकर आदि के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरा हुआ.

Back to top button