अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा के पास अपना कुछ नहीं, सभी आयातीत

कांग्रेस के थोरात का आरोप

* शिंदे के बाद शेट्टी को भी ऑफर
अमरावती/दि.18– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि, इस पार्टी के पास अपना कुछ नहीं है. सभी नेता आयातीत है. वे अमरावती की बडी होटल ग्रैंड महफिल में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. संवाददाताओं ने उनसे पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील शिंदे और पूर्व सांसद राजू शेट्टी को भाजपा से ऑफर के विषय में प्रश्न किए. तब थोरात ने कहा कि, केंद्र में 10 वर्षों से सत्तारूढ भाजपा की स्थिति कितनी बुरी है, इस बात का पता उपरोक्त ऑफर्स से चलता है.

* पार्टी चुनाव के लिए तैयार
सवालों के जवाब में थोरात ने कहा कि, पार्टी प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हेतु तैयार हैं. राज्य में वे पार्टी के फेवर में माहौल देख रहे है. यहां विभागीय बैठक के लिए आए थोरात ने दावा किया कि, दो दिनों में सीटों का बंटवारे पर निर्णय हो जाएगा. पश्चिम विदर्भ में कांग्रेस, राकांपा शरद पवार, शिवसेना उद्धव गुट कितनी सीटें लडेगा, इस बारे में निर्णय हो जाएगा. थोरात ने कुछ प्रश्नों को टाल दिया. उनका कहना रहा कि, प्रदेश नेता मिलकर तय कर लेंगे. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि, संख्या को महत्व नहीं है. आघाडी को महत्व है. भाजपा को पराजित करने विनिंग उम्मीदवार दिए जाएंगे. इस समय विधायक यशोमति ठाकुर, बलवंत वानखडे, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, हरिभाउ मोहोड आदि अनेक मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button