अमरावती

कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आज भाजपा अग्रस्थान पर

विधायक प्रवीण पोटे ने जताया विश्वास

* गाडगे बाबा मंडल के पदाधिकारियों से किया संवाद
अमरावती/दि.21– जमीन पर काम करने वाला कार्यकर्ता ही भाजपा की शुरुआत से शक्ति रही है. भाजपा लोकतंत्र परंपरा से चलने वाला पक्ष है. यहां सामान्य कार्यकर्ता को सर्वाधिक महत्व है. इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज भाजपा देश में नहीं बल्कि विश्वस्तर पर सबसे बडी संगठन बनी है, यह विश्वास विधायक प्रवीण पोटे व्यक्त किया. भारतीय जनता पार्टी के गाडगे बाबा मंडल के सभी बुथप्रमुख, शक्ती केंद्र प्रमुख और सुपर वॉरियर्स की बैठक में विधायक पोटे ने संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के काम की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगामी कार्यों का उचिव नियोजन कर भाजपा को आम आदमी के घर-घर तक पहुंचाने का काम करने के लिए प्रेरित किया. इस सभा में भाजपा नेता किरण पातुरकर, बादल कुलकर्णी, चेतन पवार, प्रशांत शेगोकार, सतीश करेसिया, कौशिक अग्रवाल, अनिता राज, सुरेखा लुंगारे, रिता मोकलकर, गंगाताई खारकर, छोटू वानखडे, चंदू बोमरे तथा अन्य मान्यवर उपस्थित थे. सभा दौरान सभी बुथ प्रमुख, शक्ती केंद्र प्रमुख और सुपर वॉरियर्स के कार्यों का जायजा लेकर उन्हें आगामी चुनाव के तहत तैयारी करने की सूचनाएं दी गई. इस समय मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

* भाजपा के कार्यकाल में तेजी हुआ विकास
अमरावती जिला और शहर में, राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद जिस तेजी से विकास की गंगा बही, इस बात के हम सभी साक्षी है. जिले का कायाकल्प बदलने का काम हम सभी मिलकर कर रहे है. अमरावती शहर को एक संपन्न शहर बनाने का हमारा सपना अब धीरे-धीरे पूरा हो रहा है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं ने जोर लगाकर काम करने की जरूरत है, ऐसा विधायक प्रवीण पोटे ने कहा.

Related Articles

Back to top button