अमरावती/ दि. 9-बहुजन समाज के घटक शैव गुरव समाज के उत्थान के लिए भाजपा सदा कटिबध्द रहेंगी, ऐसा राज्यसभा सांसद तथा भाजपा जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) ने कहा. वे रविवार को शैव गुरव हितकारी मंडल द्बारा अध्यक्ष शरद देवरणकर की अध्यक्षता में आयोजित सत्कार समारोह में बोल रहे थे. जिले के इतिहास में पहली बार भाजपा ने सात सीटों पर जोरदार जीत हासिल की. राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के मार्गदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल बोंडे के नेतृत्व में भाजपा की शानदार जीत पर स्थानीय शैव गुरव हितकारी मंडल की ओर से उनका शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर डॉ. बोंडे ने अकोली में गुरव समाज भवन परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए निधि उपलब्ध करवाए जाने की भी घोषणा की. सत्कार समारोह में अध्यक्ष शरद देवरणकर, सचिव दिलीप बेलबागकर, त्रिदीप वानखडे, जयंत पुसदकर, दिनकर अंबुलकर, गोपाल चिखलकर, दीपक पिंजरकर, मुकुंद पुसदकर, नितिन तायडे, राजेश पुसदकर, डॉ. बालापुरे, सुशीलकुमार कथलकर, महेश कथलकर, के साथ पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.