अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले में भाजपा के पौने 3 लाख वोट तो पक्के

सदस्यता अभियान में हुआ 2,83,146 सदस्यों का पंजीयन

* अमरावती शहर में सबसे अधिक 61,400 नए सदस्य जुडे
* अचलपुर में भी 50,229 नए सदस्य जोडे गए
* धामणगांव रेलवे व मेलघाट क्षेत्र रहे पंजीयन में फिसड्डी
* भाजपा का सदस्यता पंजीयन अभियान रहा शानदार
अमरावती/दि.4 – भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद पार्टी को विस्तार देने हेतु संगठन पर्व के तहत चलाए गए सदस्यता पंजीयन अभियान को अमरावती शहर सहित जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त सफलता मिली. शहर एवं जिला ग्रामीण भाजपा द्वारा जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चलाए गए सदस्यता पंजीयन अभियान के जरिए 2 लाख 83 हजार 146 नए सदस्य पार्टी के साथ जुडे है. इसका सीधा मतलब है कि, इन पौने 3 लाख नए सदस्यों के वोट तो भाजपा के खाते में पक्के जुड गए है. साथ ही यदि इन नए सदस्यों के परिजनों के भी वोट जोडे जाए तो भाजपा के खाते में इसी समय लगभग 8 से 9 लाख वोट पक्के है.
इस संदर्भ में भाजपा के स्थानीय सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के समय हाथ आते-आते रह गई सफलता के बाद विधानसभा चुनाव के वक्त पार्टी ने पूरी ताकत के साथ कमबैक किया था, जिसके चलते जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 7 सीटों पर महायुति प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. जिसमें भाजपा के ही 5 प्रत्याशियों का समावेश था. ऐसे में विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के तुरंत बाद भाजपा ने जनवरी माह से पार्टी का संगठनात्मक विस्तार करने हेतु संगठन पर्व के तहत सदस्यता पंजीयन अभियान चलाना शुरु किया. जिसके जरिए अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के साथ 2 लाख 83 हजार 146 नए सदस्यों को जोडा गया. जिनमें अमरावती शहर के 61 हजार 400 व बडनेरा ग्रामीण के 27 हजार 957 नए सदस्यों के साथ ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के 36 हजार 813, धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के 24 हजार 997, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के 30 हजार 575, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के 24 हजार 616, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के 50 हजार 529 व मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र से 25 हजार 981 नए सदस्यों का समावेश है. ऐसे में माना जा रहा है कि, इन नए सदस्यों के जरिए भाजपा ने अमरावती जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कम से कम पौने 3 लाख वोट तो पक्के कर लिए है. साथ ही अब अपने इन सदस्यों के जरिए पार्टी बडी तेजी के साथ अपने जनाधार को बढाने के काम में जुट गई है. ताकि, स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव में विधानसभा की तरह शानदार सफलता को दोहराया जा सके.

Back to top button