भाजपा जैन प्रकोष्ठ द्बारा छत्तीसगढ क्रांति सेना का निषेध
जिलाधीश को निवेदन सौंपकर कडी कार्रवाई की मांग
* मामला जैन धर्मगुरुओं के खिलाफ अभद्र टिपणी का
अमरावती/दि.30– छत्तीसगढ क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल द्बारा जैन धर्मगुरुओं के खिलाफ अभद्र टिपणी की गई. जिसका भारतीय जनता पार्टी जैन प्रकोष्ठ द्बारा निषेध कर जिओ और जिने दो का संदेश देने वाले जैन मुनियों के खिलाफ घटिया भाषा का इस्तेमाल करने वाले अमित बघेल पर कडे कार्रवाई की मांग की. जैन समाज सदा से ही अहिंसक समाज रहा है, ऐसे जैन समाज के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग निंदनीय है. जिसके लिए अमित बघेल पर कडे कार्रवाई की मांग भाजपा जैन प्रकोष्ठ द्बारा की गई है.
भाजपा जैन प्रकोष्ठ के सजल जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र बन्नोरे, अंकित चुमडे, आदेश आस्लेट, गौरव चोपडा, विनोद जांगडा, सचिन जैन आदि ने जिलाधीश को निवेदन सौंपकर इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ऐसा निंदनीय कृत्य करने वालों के खिलाफ कडे कार्रवाई की मांग की. छत्तीसगढ राज्य आपसी प्रेम व सद्भाव के लिए जाना जाता है, लेकिन उसी राज्य में सभी प्राणी मात्र के प्रति करुणा का भाव धारण करने वाले जैन मुनियों के बारे में अभद्र टिपणी की जाती है. यह अच्छा सुचक नहीं है. यह बयान प्रेम व सद्भावता के वातावरण में जहर घोलने वाला कृत्य रहने का आरोप भी निवेदन में लगाया गया. इस मामले में दोषियों पर कडी कार्रवाई नहीं हुई, तो सकल जैन समाज द्बारा संगठित आंदोलन की चेतावनी दी गई है.