अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा नेता डॉ. बोंडे को त्वरित किया जाए गिरफ्तार

कांग्रेस पदाधिकारियों ने राजापेठ थाने में दर्ज करायी शिकायत

* डॉ. बोंडे ने दी थी पटोले को पंजा काटने की धमकी
अमरावती/दि.18– राज्य के पूर्व कृषि मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. अनिल बोंडे ने आज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का पंजा काटने की धमकी देने के साथ ही कहा कि, इसे अंजाम देने हेतु अमरावती से कुछ युवा रवाना हो गये है. अत: पटोले ने अपना पंजा संभालकर रखना चाहिए. इसे खुलेआम धमकी का मामला बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर सहित कांग्रेस पदाधिकारियों द्बारा राजापेठ पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और डॉ. अनिल बोंडे को त्वरीत गिरफ्तार किये जाने की मांग की गई.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुईटे तथा युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष निलेश गुहे ने पुलिस को बताया कि, अमरावती से नाना पटोले का पंजा काटने हेतु कौन-कौन निकला है. इसे संबंधित जानकारी डॉ. बोंडे को तुरंत गिरफ्तार करते हुए हासिल की जानी चाहिए. साथ ही पटोले का पंजा कांटने हेतु निकले युवाओं को समय रहते गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button