* रवि राणा कल नागपुर जाकर मिले फडणवीस से
अमरावती/दि.15 – लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा में 24 घंटों से कम समय रहने के साथ राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है. घटनाक्रम तेजी से घट रहे हैं. पश्चिम विदर्भ के मुख्यालय शहर अमरावती जिले की लोकसभा सीट को लेकर दोनों ओर खींचातानी मची है. ऐसे में अमरावती की वर्तमान सांसद नवनीत राणा ही चर्चा के केंद्र में बनी है. खबर है कि, उनके वास्ते डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती के पार्टी नेताओं को सख्त हिदायतें दी है. इस बीच यह भी समाचार है कि, सांसद के यजमान विधायक रवि राणा कल रात अचानक नागपुर गये और डीसीएम फडणवीस से उन्होंने लंबी बातचीत की.
* नाराजगी दूर करने का प्रयास
मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि, नवनीत राणा को भाजपा द्वारा समर्थन देने अथवा उम्मीदवार बनाये जाने पर अनेक स्थानीय नेताओं ने खुलकर कह दिया था कि, वे किसी सूरत में राणा का काम नहीं करेंगे. यह खबरे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंंचाई गई. जिससे पार्टी के वरिष्ठ नेता एक्टीव हुए हैं. सूत्रों की माने तो डीसीएम फडणवीस ने नवनीत के लिए स्थानीय नेताओं को मनाने का प्रयास शुरु किया है.
* पुचकार और हिदायत
सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को बताया कि, शहर के कुछ नेताओं को कॉल कर और कुछ को प्रत्यक्ष सामने बुलाकर लोकसभा चुनाव के संदर्भ में निर्देश दिये गये हैं. उन्हें पुचकारा गया है. वहीं हिदायत भी दी गई है. चुनाव महत्वपूर्ण होने तथा एक-एक सीट इम्पोर्टटंट रहने की याद दिलाई गई है. इतना ही नहीं, तो अमरावती मंडल की जानकारी के अनुसार फडणवीस के सामने अमरावती भाजपा के पदाधिकारियों ने जब कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय का रिजल्ट आना बाकी है, तो फडणवीस मुस्कुरा दिये. याद रहे कि, नवनीत राणा की काश वैलिडीटी हाईकोर्ट ने रद्द कर रखी है. जिसे राणा ने सर्वोच्च न्यायालय में ललकारा है. सुको ने उस निर्णय पर रोक लगा रखी है तथापि दोनों पक्षों की दलीलों के बाद क्लोज फॉर ऑर्डर कर फैसला प्रलंबित रखा है.
* प्रचाररथ हटाया!
कुछ अखबारों और मीडिया में भाजपा नेताओं के चित्रयुक्त प्रचाररथ लेकर मेलघाट में राणा के चुनाव प्रचार का समाचार आया था. जिस पर भाजपा के कुछ नेताओं की कथित आपत्ति की भी खबरे आयी थी. अब कहा जा रहा है कि, राणा समर्थकों ने फिलहाल वह प्रचाररथ हटा दिया है. यह कदाचित वरिष्ठ पार्टी नेताओं के आदेश पर हुआ होगा. दोपहर को इस बारे में पुष्टि किये जाने का प्रयत्न किया गया. किंतु कन्फर्म नहीं हो सका था.
* हर छोटा-बडा कार्यकर्ता लगा काम पर
उधर राणा खेमे में प्रत्येक छोटा-बडा कार्यकर्ता चुनाव के काम पर लग जाने का दावा किया जा रहा है. किसी भी सूरत में भाभी को चुनकर लाने की तैयारी जमकर हो रही है. भाभी का यह तीसरा इलेक्शन होगा. जब वह मैदान में उतरने जा रही है. इस बीच राणा खेमे से बताया गया कि, कल शाम डीसीएम फडणवीस का संदेशा मिलते ही एक बडा आयोजन अधबीच में छोडकर विधायक राणा नागपुर रवाना हुए. नागपुर में फडणवीस के साथ उनकी देर तक चर्चा होने की जानकारी भी राणा की ओर से मीडिया को दी गई है.