भाजपा नेता सोमय्या के खिलाफ उग्र हुई शिवसेना
शिवसैनिकों ने राजकमल चौराहे पर किया तीव्र निषेध प्रदर्शन
* सोमय्या के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
अमरावती/दि.7– भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने आईएनएस विक्रांत के नाम पर करोडो रूपये हडपे है. अत: सोमय्या के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाये. इस आशय की मांग शिवसेना द्वारा उठाई जा रही है. जिसे लेकर आज शिवसेना की अमरावती महानगर ईकाई द्वारा स्थानीय राजकमल चौराहे पर तीव्र निषेध प्रदर्शन किया गया. इस आंदोलन के तहत किरीट सोमय्या के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सोमय्या के प्रतिकात्मक पुतले पर चप्पल-जुते भी मारे गये.
बता दें कि, गत रोज सेना सांसद संजय राउत ने मुंबई में बुलाई गई एक पत्रवार्ता में आरोप लगाया था कि, विक्रांत युध्द बोट को बचाने के नाम पर किरीट सोमय्या ने करोडों रूपये की निधी इकठ्ठा की और पूरे पैसे को हडप करते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया. राउत द्वारा लगाये गये आरोप का असर आज समूचे महाराष्ट्र में दिखाई दिया. जिसके तहत शिवसेना द्वारा जगह-जगह पर सोमय्या के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इसी श्रृंखला के तहत आज अमरावती शहर में भी सेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता सोमय्या का निषेध किया. इस आंदोलन में शिवसेना के जिला प्रमुख श्याम देशमुख, सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर, पंस सभापति व तहसील प्रमुख आशिष धर्माले, उपजिला प्रमुख प्रवीण अलसपुरे, युवा सेना जिला प्रमुख स्वराज ठाकरे, श्याम धाने पाटील, गजू पाटील वाकोडे, उपमहानगर प्रमुख सुनील राउत, संदेश शेट्ये, राजेश बंड, पूर्व तहसील प्रमुख निलेश जामठे, मिथून सोलंके, वैभव मोहोकार, प्रशांत दलवी, डकरे पाटील, कार्तिक गजभिये, नविन शर्मा, सचिन ठाकरे, सुरेश चौधरी, बाल्या चव्हाण, विजय ठाकरे, पवन दलवी, अतुल सावरकर, मयूर गव्हाणे, प्रतिक कलसकर, स्वप्नील मानकर, अनुप मानकर, आदित्य तांबट, पीयूष रघुवंशी, शुभम जवंजाल, बाल्या पीठे, अजय तिवारी, अंकित भस्मे, पंकज चक्रे व सादिक शाह आदि सहित बडी संख्या में सेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.